- 41 ओवर में 5 विकेट खोकर टीम इंडिया ने बनाये 344 रन
स्पोर्ट्स डेस्क : अगर पहले से भारतीय टीम में ईशान किशन जैसे क्रिकेटर होते तो, शायद ही भारतीय टीम को जिन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है वह नहीं देखना पड़ता और टीम की शान होती। हलांकि अब यह स्कोर रिकॉर्ड में दर्ज होगा, क्यूंकि सीरीज तो हर ही चुकी है।
विदित रहे कि चटगांव बांग्लादेश में सबसे बड़ी पारी किशन (210) ने 10 छक्के और 24 चौकों कि मदद से बांग्लादेश की पिच पर सबसे बड़ी पारी खेली हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (185*) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। बांग्लादेश में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (183) तीसरे नंबर पर हैं।
किशन-कोहली के बीच 290 की पार्टनरशिप
15 रन पर शिखर धवन के आउट होने के बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन जोड़ लिए।