नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश ने आखिरकर 50 ओवर में 7 विकेट 271 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज (100) ने सेंचुरी पूरी की। जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रन बनाए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में 69 पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्ला ने सातवें विकेट के लिए 148 रन की पार्टनरशिप कर डाली।
महमूदुल्लाह 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमरान मलिक ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उमरान ने 148 रनों की साझेदारी तोड़ी। यह बांग्लादेश की ओर से किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
