भोपाल : पूरा देश आजादी के पर्व का जश्न मना रहा है इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म गदर 2 के एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) सेना के जवानों के साथ मनाया। 15 अगस्त पर सनी देओल इंदौर के महू में आर्मी के इन्फेंट्री म्यूजियम का अवलोकन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सेना के अधिकारियों व जवानों के साथ ध्वजारोहण किया और जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाए।

एक्टर सनी देओल बेटे करण देओल के साथ 15 अगस्त को महू के आर्मी के इंफेंट्री म्यूजियम का अवलोकन करने पहुंचे थे जहां म्यूजियम का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने म्यूजियम में लगे 152 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे पर जाकर सलामी दी। सनी देओल व करण देओले के साथ इस दौरान सेना के अधिकारी व जवान भी मौजूद थे।

वहीं सनी देओल के पहुंचने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में उनके फैंस भी पहुंचे थे जो दूर से ही सनी देओल को अपने मोबाइल में कैद करते दिखे। इस दौरान सेना के जवानों से सनी व करण देओल के साथ सेल्फी भी ली और फिर सनी देओल इंदौर के लिए रवाना हो गए।

इंदौर भी गए सनी देओल

इंदौर आए सनी देओल ने कहा कि गदर लोगों का प्यार है। मुझे लगा था कि यह फिल्म या तो जीरो हो जाएगी या बिल्कुल ऊपर तक जाएगी। उन्होंने गदर 2 के बारे में कहा कि इस फिल्म को बनाने में 22 साल इसलिए लग गए क्योंकि वे नहीं चाहते थे। फिल्म की स्टोरी अच्ची थी। कोविड के दौरान दो साल का वक्त मिला और उसी में गदर-2 की स्क्रिप्ट लिखी गई थी। चौथे दिन गदर ने 2 से 37 करोड़ की कमाई की है। अब तक फिल्म 172 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

सनी ने कहा कि अक्सर इंडिया-पाकिस्तान के बीच जो आग दी जाती है, वो जनता नहीं देती है। दोनों मुल्क से कोई नहीं चाहता कि किसी का सोल्जर मारा जाए। लेकिन, देश सबसे पहले है। सनी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली कार्यक्रम में शिरकत करने आए सनी ने मैं निकला गड्डी लेकर पर जोरदार डांस किया। उन्होंने यहां अपने अंदाज में गदर-2 के डायलॉग भी सुनाए। सनी को देखते ही लोग नारे लगाने लगे…। हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner