- जीएलए पाॅलीटेक्निक मैकेनिकल के 14 और इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग 6 छात्रों का यूफ्लेक्स में चयन
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के पाॅलीटेक्निक संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 14 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 6 छात्रों को यूफ्लेक्स कंपनी में बेहतर पैकेज पर रोजगार मिला है। कंपनी पदाधिकारियों ने छात्रों को मिली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहनी की है।
बीते दिनों ही विश्वस्तर पर अपने ग्राहकों को पैकेजिंग समाधान पेश करने वाली कंपनी यूफ्लेक्स ने जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में कैंपस प्लेसमेंट कर पाॅलीटेक्निक संस्थान के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को रोजगार दिया है। कंपनी पदाधिकारियों ने चयन से पूर्व छात्रों की लिखित और मौखिक परीक्षा ली। मौखिक में सफलता पाने वाले मैकेनिकल के 14 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 6 छात्रों को अच्छे पैकेज पर रोजगार मिला है। चयनित हुए छात्रों द्वारा लिखित और मौखिक परीक्षा में किए उत्कृष्ट प्रदर्शन की कंपनी पदाधिकारियों ने सराहना की। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार छात्रों ने इंजीनियरिंग की प्रयोगशालाओं में आधुनिक विद्युत एवं यांत्रिकी उपकरणों के बारे में जानकारी दी वह उच्च क्वालिटी शिक्षा को दर्शाता है कि इस आधुनिक युग में आधुनिक शिक्षा शिक्षकों द्वारा प्रदान की जा रही है।
डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चयनित छात्र किशन पाल ने बताया कि संस्थान छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु प्रारंभ से ही प्रायोगिक संक्रियाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करता है। संस्थान में इंजीनियरिंग यांत्रिकी लैब, सामग्री विज्ञान और परीक्षण प्रयोगशाला, द्रव मशीन लैब, हीट एंड मास ट्रांसफर लैब आदि लैबों में मषीनरी के प्रयोग, व्हीकल इंजन रिपेयर एवं उनके कलपुर्जों के बारे में बेहतर जानकारी हासिल होती है।
पाॅलीटेक्निक संस्थान के प्राचार्य डाॅ. विकास शर्मा ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अच्छी पोजीषन पर तमाम रोजगार के अवसर मिलते हैं। अधिकतर कंपनियों में चाहे वह किसी भी क्षेत्र की क्यों न हो, उनमें भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग आवश्यकता रहती ही है। ठीक इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र में सरकारी विद्युत विभाग के अलावा प्राइवेट कंपनियों में बहुत रोजगार हैं।
उन्होंने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय का प्रयास है कि कोर कंपनियों में अधिकतर छात्रों को रोजगार हासिल हो। बीते वर्ष भी यूफ्लेक्स कंपनी ने पाॅलीटेक्निक के छात्रों को रोजगार दिया, जो कि आज पोलैंड और दुबई में बेहतर प्रोजेक्ट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस वर्ष भी कंपनी ने आश्वश्त किया है कि अच्छे छात्रों को फिर से पोलैंड और दुबई में रोजगार प्रदान किया जायेगा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट काॅरपोरेट रिलेशन जयदीप सिन्हा ने बताया कि दिन-प्रतिदिन विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट ग्राफ बढ़ रहा है। यानि अधिकतर कंपनियां विद्यार्थिओं को रोजगार देने के लिए कैंपस प्लेसमेंट आयोजित कर रही हैं। आगामी माह में रोजगार मिलने का यह ग्राफ उच्चस्तर पर देखने को मिलेगा। कंपनियों में डिप्लोमा के छात्रों की मांग बढ़ी है।
जीएलए ने मनाया फार्मेसी वीक
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय भेषजीक सप्ताह मनाया। विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया और फार्मेसी ऑफ़ द वर्ल्ड इंडिया पर जोर देते हुए इस थीम पर इलोक्यूशन काॅनटेस्ट रखा। आम जनता में फार्मासिस्ट की भूमिका को पहचानने के लिए गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में रैली का आयोजन किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने फार्मसिस्ट की यही पुकार, सही दवा और सही उपचार आदि के नारे लगा लोगों को जागरूक किया। फार्मा रैली का आयोजन डाॅ. जितेन्द्र कुमार गुप्ता, डाॅ. योगेश मूर्ति, मुकेश पाली और सत्यपाल के नेतृत्व में किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी वाजपेयी ने विजेताओं को प्रशस्तिपत्र और मेड़ल से सम्मानित किया।