जबलपुर : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने ई-चालान की कार्रवाई शुरू की तो साइबर ठगों ने इसे ठगी का जरिया बना लिया। वे फेक ई-चालान का टेक्स्ट मैसेज भेजकर लिंक के जरिए चालानी राशि जमा करने को कहते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है और अकाउंट से राशि निकाल ली जाती है। कई जगहों पर फर्जी ई चालान से ठगी के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

यदि कोई वाहन चालक किसी यातायात नियम का उल्लंघन करता है और उसके पास तत्काल चालानी राशि जमा करने के लिए रुपए नहीं होते तो ट्रैफिक पुलिस का जवान स्पॉट पर उसके वाहन की तस्वीर खींचता है। शहर में आईटीएमए चौराहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के घर डाक के माध्यम से चालान भेजे जाते हैं।

साइबर ठग बल्क में फेक ई-चालान के मैसेजे भेजते हैं। इसके बाद भी यदि कोई लिंक पर क्लिक नहीं करता है तो वे मोबाइल फोन पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर तत्काल चालानी राशि जमा नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner