जयपुर : एसएमएस अस्पताल में गलत ब्लड चढ़ाने से बांदीकुई निवासी 23 साल के सचिन शर्मा की शुक्रवार को मौत हो गई। ट्रॉमा वार्ड में 12 फरवरी को सचिन को रोड एक्सीडेंट के बाद भर्ती कराया गया था। यहां मरीज को ओ पॉजिटिव की जगह एबी पॉजिटिव ब्लड और प्लाज्मा चढ़ा दिया था। जिससे दोनों किडनी खराब हो गई थी।

पड़ताल में सामने आया कि ट्रॉमा सेंटर में परिवारजनों ने चिकित्सकों को ब्लड लाकर दे दिया। लेकिन चिकित्सकों ने लापरवाही करते हुए दूसरे ग्रुप का ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया। जिसके कारण युवक की तबीयत बिगडऩे लगी और चिकित्सकों को उसे आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। गलत ब्लड चढ़ाने के कारण युवक की दोनों किडनियां खराब हो गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि बार-बार पूछने पर भी चिकित्सकों ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। युवक सचिन का जब पेट और कमर में दर्द हुआ तो जांच करवाई गई। जिसमें पता चला कि सचिन का ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव है, जबकि उसे AB पॉजिटिव ब्लड ग्रुप चढ़ाया जा चुका था। साथ ही रिपोर्ट में पता चला कि उसकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी है।

दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई: परिवारजन
गलत ब्लड चढ़ाने की बात का जब सचिन के घरवालों को पता चला उन्होंने इस मामले में दोषी अस्पताल स्टाफ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, युवक के पिता का कहना है कि मेरी खुद की एक किडनी खराब हो चुकी है। सचिन ही परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसकी एक छोटी बहन भी है। दोनों भाई-बहन की शादी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner