दैनिक उजाला, डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
गुजरात के भावनगर में पिता-पुत्र की अंतिम यात्रा शुरू: पुणे में बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी

गुजरात में मृतक पिता यतीशभाई सुधीरभाई परमार और पुत्र स्मित यतीशभाई परमार की साथ में अंतिम यात्रा निकल रही।
रायपुर में बेटे शौर्य ने पिता के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं

राजस्थान- पहलगाम में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम-संस्कार: सीएम भजनलाल ने मां के आंसू पोंछे, कहा- खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा

नेपाल के मृतक सुदीप के शव को परिजन को सौंपा

नेपाल के पर्यटक सुदीप न्यापाने की पहलगाम आतंकी हमले में मौत हो गई। सोनौली बॉर्डर पर शव को परिजन को सौंपा गया।
यूपी- शुभम की पत्नी योगी से बोली- कड़ा बदला चाहिए:पति की शर्ट पहनी, फिर उसी से लिपट गई; CM बोले- ताबूत में ये आखिरी कील

मध्यप्रदेश- पहलगाम हमले में मारे गए सुशील का अंतिम संस्कार:इंदौर में पत्नी ताबूत से लिपटकर रोई, बुआ बोलीं-अब किसका इंतजार करूंगी मैं

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुशील नथानियल को ईसाई रीति-रिवाज से अंतिम विदाई दी गई।
बिहार-पहलगाम में मारे गए IB अफसर का अंतिम संस्कार:रांची में दी गई श्रद्धांजलि, आतंकियों ने पत्नी-बच्चों के सामने मारी थी गोली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। हमले में बिहार के रहने वाले मनीष रंजन भी मारे गए। मनीष पिछले 2 सालों से IB के हैदराबाद ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर के पद पर पोस्टेड थे।