• 68वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न

दैनिक उजाला, मथुरा : केएमयू में आयोजित तीन दिवसीय 68वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन सत्र में देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों बीच सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें बालक वर्ग में मथुरा और बालिका वर्ग में फिरोजाबाद ने ओवरऑल चैंपियनशिप एवं बालक वर्ग में फिरोजाबाद, बालिका वर्ग में आगरा उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।

समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने प्रतियोगिता के अंत में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक निरंजन सिंह सोलंकी सह-संयोजक पुष्पेन्द्र ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। समापन सत्र के दौरान स्कूली छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मनवीर ने किया।

मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न!

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि खेल हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण है, वहीं शिक्षा के साथ संस्कार होना भी अति आवश्यक है। खेल हमें जोड़ने का काम करते हैं, खिलाड़ियों को असफलता मिलने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए। हमें एक दूसरे से सदैव जुड़े रहना चाहिए। खेलों से युवाओं में आगे बढ़ने बढ़ने की भावना विकसित होती है, इसलिए खेल प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा बननी चाहिए। स्टूडेंट लाइफ से बढ़िया कोई लाइफ नहीं होती है, इसलिए खूब मन लगाकर आप सभी पढ़े। आप अगर आईएस अधिकारी बनने की ठान ले तो आप जरूर अधिकारी बनेंगे। खेल के ही माध्यम से भी आप विश्व में अपना नाम रोशन कर सकते है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी चैम्पियन, उप विजेता, वर्ग चैम्पियन व्यक्तिगत चैम्पियनशिप विजेताओं को पुरूस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सभी प्रतिभागियों और दर्शकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

इससे पूर्व तीन दिवसीय 68वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी और जिला सह विद्यालय निरीक्षक यशपाल सिंह, थाना मगोर्रा प्रभारी मोहित, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डीडी गुप्ता, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, रजिस्टार पूरन सिंह, सब रजिस्ट्रार सुनील अग्रवाल निरंजन सिंह सोलंकी, पुष्पेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने प्रतियोगिता के अंत में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

अंदर 14 श्रेणी में बालक का खिताब विष्णु यादव फिरोजाबाद ने जीता। जबकि बालिका वर्ग में कविता आगरा विजयी रही। अनादर 17 श्रेणी में बालक का खिताब फिरोजाबाद के सचिन, राजवीर ने और बालिका वर्ग में मंजेश आगरा, रंजन मथुरा, डौली फिरोजाबाद ने अपना वर्चस्व कायम रखा। वही अंदर 19 सीनियर बालक कपिल मथुरा, शिवम आगरा और सीनियर बालिका ज्योति, रामदुलारी ने बाजी मारी। वहीं वर्ग चैम्पियनशिप में 14 बालक बालिका फिरोजाबाद, मथुरा रहे, 17 बालक-बालिका में मथुरा, 19 बालक में फिरोजाबाद मथुरा विजयी रहे।

कार्यक्रम में मंचासीन प्राचार्यों में सुरेश, कमल, डा. राकेश माहेश्वरी, चन्दभान सिंह यादव, राधा भारद्वाज, दीपा चौधरी, रेनू, प्रियंका, विजयलता चौधरी, डा. दिनेश राना, डा. देशराज सिंह, डा. नारायण सिंह, रवेन्द्र सिंह, डा. विनय, प्रेमपाल यादव, डा. वृषभान गोस्वामी, श्याम चौधरी, श्यामबाबू बाबूलाल सागर, विवि के डीन डा. धर्मराज, प्रशासनिक अधिकारी अजय तौमर, राजेश बाबू ने सभी खिलाड़ियों के खाने-पीने अन्य जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner