- जीएलए का स्मार्ट डेटा सेंटर यानि एक संरक्षित और सुरक्षित वातावरण
दैनिक उजाला, मथुरा : तकनीकी युग का दौर है। प्रत्येक छात्र और शिक्षित व्यक्ति अपने डेटा को लेकर चिंतित देखा जा सकता है। छात्रों का डेटा यानि एक भविष्य है। इसी के मद्देनजर जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कुलाधिपति ने कैंपस में ही एक स्मार्ट डेटा सेंटर का शुभारंभ किया है।
स्मार्ट डेटा सेंटर का शुभारंभ करते हुए जीएलए के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि इस केन्द्र का उद्देश्य छात्रों के डेटा संरक्षित और गोपनीयता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना विश्वविद्यालय का ध्येय है। इस केन्द्र से शोध के क्षेत्र के नए आयाम तो स्थापित होंगे ही, बल्कि आधुनिक शिक्षा की प्रगति को भी रफ्तार मिलेगी।
प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने बताया कि आजकल डेटा सिक्यॉरिटी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसमें व्यक्तिगत और संगठनात्मक डेटा की सुरक्षा की आवश्यकता है। इस सेंटर के माध्यम से विश्वविद्यालय अपने छात्रों और शोधकर्ताओं को डेटा सिक्यॉरिटी और साइबर सुरक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। इसलिए इस स्मार्ट डेटा सेंटर की आन पड़ी है और आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
आईटी विभाग के सहनिदेशक डा. अंशी सिंह तथा कम्प्यूटर सेक्शन विभाग के सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विनोद बिहारी ने सेंटर उपयोगिता और आधुनिकता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह केन्द्र अनुसंधान का मुख्य रूप बनकर उभरेगा। साथ ही छात्रों के हितों की रक्षा करने और उनकी शैक्षणिक प्रगति के गहन अध्ययन के लिए तैयार किया गया है। डेटा सुरक्षा और गोपनीयता विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में है।
स्काई आईटी इंफ्राटेक के सहयोग से स्थापित सेंटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आकस्मिक घटना से सुरक्षा के बेहतर उपाय, 24 घंटे सातों दिन विद्युत आपूर्ति, डेटा सिक्यॉरिटी सहित आदि के आधुनिक उपाय हैं। इस केन्द्र का उपयोग छात्रों के शैक्षिक रूझान, प्रदर्शन और उनकी समस्याओं के अध्ययन के लिए किया जायेगा। इसके माध्यम से उपलब्ध संसाधनां के अधिकतम लाभ दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
शुभारंभ के अवसर जीएलए के सीएफओ विवेक अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने एक स्वर में कहा कि स्मार्ट सेंटर से शोध और विकास में उत्कृष्टता, विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक में प्रशिक्षण, आधुनिक शिक्षा के बीच मजबूत संबंध तथा ग्लोबल रैकिंग में सुधार के पूर्ण आसार हैं।
इस दौरान मयंक श्रीवास्तव, अनिल सक्सेना, अरूण कुमार, नितिन, मनीष शर्मा, शुभम तिवारी, राजवीर सिंह, सुनील मिश्रा, शशांक सक्सेना आदि उपस्थित रहे।