• वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी जिले का है, खास बात ये है कि वीडियो में महिला अपनी लोकल बोली में बात कर रही हैं

सीधी : सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने गांव की सड़क की दुर्दशा की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रही है। महिला ने बताया कि उनके गांव खडीखुर्द में सड़क नहीं बनी है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बारिश के समय।

महिला ने वीडियो में कहा, “मोदी जी हमारे यहां का रोड बनवा दीजिए। आपके सांसद हमारे यहां से सारी 29 सीटें जीते हैं। हमारे मध्य प्रदेश के लोगों ने जिताया है। हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक, कलेक्टर तक से मिल आए हैं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा। कोई अर्जी नहीं सुन रहा। हमने वीडियो भी दिखाया था। यहां के लोगों को चलने तक में बहुत परेशानी आती है।” वह आगे बताती हैं कि खराब सड़क के कारण यहां कई बसें पलट जाती हैं और बारिश में स्थिति और भी विकट हो जाती है। महिला ने जोर देकर कहा, “हमारी सभी से अपील है कि बात मोदी जी तक जानी चाहिए।”

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘छपरा जिला’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 1.38 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई प्रतिक्रियाओं के साथ इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। एक यूजर ने लिखा, “सराहनीय प्रयास, लोग जहां फालतू और अशलील रील बनाते हैं, ऐसे बनाएं तो सरकार जरूर सुनेगी।” वहीं, दूसरे ने कहा, “इनका रोड जल्द से जलदी बनना चाहिए। कृपया इनकी बात आगे बढ़ाएं आप लोग।”

महिला का यह वीडियो दर्शाता है कि ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी कितनी गंभीर हो सकती है और इसके लिए आम जनता को किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब देखना होगा कि यह वीडियो क्या प्रभाव डालता है और क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या संबंधित अधिकारियों तक यह संदेश पहुंच पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *