पटना : राजद से निकाले जाने के 6 दिन बाद तेजप्रताप यादव ने माता-पिता लालू और राबड़ी के नाम इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि मां-पापा आप और आपका आदेश भगवान से बढ़कर है।
तेजप्रताप ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।

पार्टी से निकाले जाने के 6 दिन बाद तेजप्रताप ने लालू के आदेश को लेकर ये पोस्ट किया।
भाई से कहा- मुझ पर भरोसा रखना
लालू-राबड़ी को लेकर किए गए पोस्ट के 8 घंटे बाद तेजप्रताप ने भाई तेजस्वी के लिए भी इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने तेजस्वी से उनपर भरोसा रखने की बात कही। इस पोस्ट में भी जयचंद का जिक्र किया।
तेजप्रताप ने लिखा- ‘मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे। कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना, मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं,फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई, मम्मी-पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।’
लालू यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

तेजप्रताप को परिवार-पार्टी ने निकालने का ऐलान लालू यादव ने एक्स पर किया था।
24 मई को रिलेशनशिप को लेकर तेजप्रताप यादव की फेसबुक पोस्ट के बाद 25 मई को उन्हें आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसका ऐलान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने खुद फेसबुक पर किया।
लालू ने लिखा था, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’
तेजप्रताप-अनुष्का की वायरल तस्वीरें

तेजप्रताप की वायरल इस फोटो को लेकर दावा है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। यूजर्स कह रहे हैं कि फोटो करवा चौथ मनाने की है। दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता।

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की यह फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। अनुष्का माथे पर सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं

सोशल मीडिया पर तेजप्रताप और अनुष्का का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये कब और कहां का है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है।