- लालू की बेटी बोलीं- नीतीश का दिमाग विक्षिप्त हो चुका
पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस. सिद्धार्थ के सिर पर गमला रख दिया। यह गमला IAS अफसर सिद्धार्थ ने सीएम को उनके स्वागत में भेंट किया था।
मुख्यमंत्री ने उनके हाथ से पौधा लिया और उनके सिर पर ही रख दिया। इसके बाद ACS पौधा लेकर पीछे हटे और पास खड़े कर्मचारी को दे दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद लोग हंस पड़े। मुख्यमंत्री भी मुस्कुराते नजर आए।
दरअसल, नीतीश पटना के ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट में सोमवार को नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे थे। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा- ‘दिमाग पर हो चुका विक्षिप्तपन का हमला। चाचा रख दे रहे हैं अपने अधिकारी के माथे पर गमला।’
कार्यक्रम की तस्वीरें…

मुख्यमंत्री को स्वागत में पौधा देते ACS।

ACS के सिर पर गमला रखते मुख्यमंत्री।

गमला सिर से हटाकर जाते ACS।
RJD बोली- CM की स्थिति प्रदेश को रसातल में ले जा रही
RJD के X अकाउंट से सीएम का वीडियो शेयर किया गया। वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति!’
‘सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे हैं तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे हैं।’
‘मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही है।’