गुरुग्राम : गुरुग्राम में क्लब पार्टी करने का शौक पूरा करने के लिए LLB-CA और बीकॉम की पढ़ई कर रहे चार दोस्तों ने चोर गिरोह बना लिया। वे रात के समय कार में औजार लेकर निकलते और घर के बाहर खड़ी कारों के टायर चोरी करते और ईंटों पर खड़ी करके भाग जाते थे।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की टीम ने चारों को पकड़ लिया है। जिसकी पहचान ऋषिकेश निवासी मकान नंबर-662 नजदीक लाल कुआं दुर्गा मंदिर के पीछे सेक्टर-39 गांव झाड़सा, अर्जुन निवासी सिवाना जिला झज्जर वर्तमान में चोबड़ा पट्टी गांव झाड़सा में किराएदार, पीयूष राणा निवासी जोधपुर नजदीक पंचवटी पलवल वर्तमान में जुलाहा मोहल्ला गांव झाड़सा में किराएदार और तुषार कुमार निवासी राजवाड़ा थाना धरारा जिला मुंगेर बिहार वर्तमान में पुरानी कचहरी झाड़सा में किराएदार के रूप में हुई है।

गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की टीम द्वारा पकड़े गए चार दोस्त।
3 महीने की मेहनत के बाद पकड़ा गैंग
क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 को टास्क मिला कि रात के समय सेक्टरों व होटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाली गैंग सक्रिय है, इस गैंग को पकड़ा जाए। तीन महीने से टीम उनकी तलाश में लगी थी।
5 दिसंबर को इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम PSI सचिन, ASI सतबीर, ASI सुंदर लाल , HC प्रदीप, सिपाही अजित सिंह, सिपाही रोहित व सिपाही प्रियंक ने आखिरकार इन्हें पकड़ लिया।
नीले रंग की फ्रॉन्क्स में करते चोरी
नीले रंग की फ्रॉन्क्स कार मे आते थे ओर सेक्टरों में खड़ी गाड़ियों के पास अपनी गाड़ी लगा देते और साथ लाए जैक व औजारों की मदद से गाड़ियों के टायर रिम सहित चोरी कर गाड़ी को ईंटों पर खड़ी कर देते। वे टायरों को कार में रख कर चोरी कर ले जाते थे।
चारों बचपन के दोस्त
पुलिस जांच में सामने आया कि चारों आरोपी बचपन के दोस्त हैं और अतुल मेमोरियल स्कूल में एक साथ ही पढ़ते थे। चारों आरोपियों को पार्टी करने का और क्लब जाने का शौक है। वे चारों साथी रात में गुरुग्राम में सेक्टर 29 के क्लबों में घूमते व पार्टियां करते थे।
जेब खर्च नहीं मिला तो गैंग बनाई
पिछले कुछ महीनों से चारों के घर से जेब खर्चा न मिलने के कारण इन्होंने अपने पार्टी करने व क्लब के शौक पूरा करने के लिए रात में सेक्टरों में घर व होटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायरों को चोरी करना शुरू कर दिया ।
सभी अलग अलग कॉलेज में पढ़ते हैं
तुषार: DSD कॉलेज गुरुग्राम से B.Com कर रहा है।
अर्जुन: फ्रॉन्क्स कार इसी की है। बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक से BA (LLB) कर रहा है।
ऋषिकेश: गुरुग्राम से CA का कोर्स कर रहा है।
पीयूष: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से B.Com की पढ़ाई कर रहा है।

