गुरुग्राम/दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (17 अगस्त) को देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन किया। गुरुग्राम से दिल्ली IGI एयरपोर्ट तक बने इस द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ PM अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का भी उद्घाटन करेंगे।

इन दोनों प्रोजेक्ट पर 11 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच जाम खत्म होगा।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचने से पहले PM मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहुंचे। जहां उन्होंने एक्सप्रेसवे पर काम करने वाले मजदूरों से बात कर उनके अनुभव जाने। इसके बाद अधिकारियों से प्रोजेक्ट की जानकारी ली।

कार्यक्रम स्थल पर जाते हुए उन्होंने रोहिणी से लेकर बक्करवाला तक रोड शो किया। जिस दौरान हाईवे के दोनों किनारों पर खड़े लोगों का गाड़ी से बाहर निकलकर अभिवादन किया।

दिल्ली के रोहिणी में हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी उनके साथ मौजूद रहे।

PHOTOS…

PM नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले द्वारका एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन वर्करों से मुलाकात की।

PM नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले द्वारका एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन वर्करों से मुलाकात की।

द्वारका में प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेते पीएम मोदी।

द्वारका में प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेते पीएम मोदी।

कार्यक्रम में जाते वक्त रोड शो करते पीएम नरेंद्र मोदी।

कार्यक्रम में जाते वक्त रोड शो करते पीएम नरेंद्र मोदी।

गडकरी बोले- दिल्ली में 48 हजार करोड़ के काम पूरे हुए

केंद्रीय मंत्री परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- आज का दिन विशेष रूप से हमारे विभाग के लिए बड़ा अभिमान का विषय है। प्रधानमंत्री ने 2014 में सरकार बनने के बाद हमारे विभाग की मीटिंग ली, वहां उन्होंने निर्देश दिया कि हमारी सड़कें विश्वस्तरीय हों।

उस समय दिल्ली की स्थिति अच्छी नहीं थी। पूरी दिल्ली जाम रहती थी। इसी के कारण हमने इन सब समस्याओं का अध्ययन किया। हमने दिल्ली को विश्वस्तरीय राज्य बनाने का संकल्प लेकर काम शुरू किया। मुझे खुशी है कि पहले ही दिन 65 हजार करोड़ रुपए लेकर काम शुरू किया। आज 48 हजार के काम पूरे हो चुके हैं।

परियोजनाओं से दिल्ली और हरियाणा को काफी लाभ

गडकरी ने कहा- हमारे अधिकारियों ने आज काम जो किया है, वह बहुत अच्छा किया है। यदि काम अच्छा नहीं होता तो मैं नाराज भी होता। मैंने आज निरीक्षण किया, लेकिन काम अच्छा हुआ है। इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देता हूं।

इन परियोजनाओं से दिल्ली और हरियाणा के लोगों को काफी लाभ होगा। इससे आधी दिल्ली को जाम से मुक्ति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने जो रोड मैप दिया है उसमें लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करने के लिए कहा गया है।

इसके लिए हम आईआईटी की मदद ले रहे हैं। इन्होंने अध्ययन किया है और बताया है कि हमारे देश में लॉजिस्टिक कास्ट में छह प्रतिशत की कमी आई है।

कई और भी ऐसी परियोजनाएं शुरू हो रही हैं, जिनके शुरू होने से देहरादून, उत्तर प्रदेश के कई शहरों का दिल्ली तक का सफर आसान होगा और समय भी कम लगेगा।

हरियाणा CM बोले- हमें 21 नए नेशनल हाईवे दिए

सीएम नायब सैनी ने कहा- आपने हरियाणा को 21 नए नेशनल हाईवे दिए हैं, जिनमें से 12 बन चुके हैं। आज हरियाणा का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ चुका है। आपके नेतृत्व में हरियाणा उत्तर भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनकर उभरा है। मैं आपका प्रदेश वासियों की ओर से हरियाणा सरकार की ओर से केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाला सहयोग के लिए आभार प्रकट करता हूं।

CM सैनी बोले- ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी ताकत दुनिया ने देखी

CM नायब सैनी ने कहा- आपका यह प्रयास, ये विजन विकसित भारत के लिए हरियाणा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ये आपके कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि हम आज दुनिया की चौथी आर्थिक शक्ति बन गए हैं। हम जल्द ही आपके नेतृत्व में दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेंगे। हाल ही में हमारी स्वदेशी ताकत को दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर में देखा है।

देश के हर हिस्से में विकास हो रहा है। आपके नेतृत्व में रोड, रेलवे, और हवाई मार्गों का पूरे देश में हो रहा है। परियोजनाओं को आपके नेतृत्व में और मजबूत किया जा रहा है। आपका हरियाणा के प्रति विशेष सहयोग है।

आपने हरियाणा को कई ऐसी सौगातें दी हैं, जिससे हरियाणा विकास की रोड पर तेजी से दौड़ रहा है। आपके आशीर्वाद से हमे लगातार कई ऐसे प्रोजेक्ट मिले हैं, जिससे हरियाणा का हमेशा आभारी रहेगा।

CM रेखा बोलीं- पिछली सरकार ने केंद्र के फंड का लाभ रोका

दिल्ली CM रेखा ने कहा- आपने दिल्ली के हक का एक-एक पैसा, एक-एक सुविधा जारी रखी। आज भी ये योजनाएं जारी हैं। अमृत योजना के तहत 940 करोड़ रुपए दिए। कूड़े के पहाड़ के लिए 1500 करोड़ रुपए दिए। मेट्रो के 400 किलोमीटर के विकास को आपने जारी रखा।

आपने कोविड काल में भी दिल्ली के लोगों को सुविधाएं देना जारी रखा। इसके लिए दिल्ली की जनता आपका हमेशा आभारी रहेगी। मुझे अफसोस है कि दिल्ली की पिछली सरकार ने केंद्र के फंड का लाभ दिल्ली के लोगों के लिए होने नहीं दिया। आपने पिछले दस सालों में दिल्ली को गति दी वह काबिले तारीफ है।

आपने दिल्ली के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया। हर क्षेत्र में दिल्ली के विकास की नई राह आपने दी है। आज भी आप ये नए प्रोजेक्ट देकर दिल्ली और एनसीआर के लोगों को पंख दिए हैं। इसके लिए मैं आपका और केंद्र सरकार अभिनंदन करती हूं। आपने वह करके दिखा दिया जो दिल्ली के लोगों के कभी काम नहीं आया।

आपने दिल्ली के सड़कों के कूड़े को सड़कों पर बिछा दिया, इसको दिल्ली की सरकार बता नहीं पाई। दिल्ली की कभी सोच भी नहीं सकती थी, कि दिल्ली के हॉरर प्वाइंट कभी दूर हो पाएंगे। आपने वो करके दिखाया है, जो लोग सोच भी नहीं पाते थे। पिछली सरकारों ने दिल्ली को रेंगने के लिए छोड़ रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *