करनाल : हरियाणा के मशहूर गायक रॉकी मित्तल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होते हुए मित्तल ने अपने पुराने विवादित गानों के लिए राहुल गांधी से एक गाना गाते हुए माफी मांगी है। उन्होंने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया है।
रॉकी मित्तल को जय भगवान मित्तल के नाम से भी जाना जाता है। भाजपा में रहते हुए उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ कई गाने गाए थे। साथ ही उन्होंने खुद को मोदी भक्त के तौर पर भी कई बार पेश किया है।
जिस दौरान मित्तल कांग्रेस की सदस्यता ले रहे थे उस समय मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रॉकी मित्तल एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में मित्तल खुद को अंधभक्त और राहुल गांधी को भाई कहते हुए नजर आ रहे हैं।
गाना गाते हुए कांग्रेस को अपना बताते हुए रॉकी मित्तल।
बीजेपी के लिए कई गाने गा चुके हैं रॉकी
रॉकी मित्तल कई सालों से बीजेपी से जुड़े हुए थे हालांकि उन्होंने 1 अगस्त को भाजपा छोड़ दी थी। 2014 के चुनावी अभियान के दौरान भी उन्होंने भाजपा के लिए कई प्रसिद्ध गाने गाए थे। उनका सबसे मशहूर गाना था “पीएम बनेगा नरेंद्र मोदी”। यह गाना भाजपा की हर रैली में गूंजता था। मित्तल की आवाज ने मोदी समर्थकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। 2019 के चुनावों में भी उन्होंने कांग्रेस और उसके नेताओं के लिए अपने गानों में खूब अपशब्द इस्तेमाल किए थे।
गानों के माध्यम से कांग्रेस पर हमला कर मित्तल हमेशा भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करते थे। मित्तल बताते हैं कि पिछले 14 सालों में उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी और योगी आदित्यनाथ के लिए लगभग 200 से ज्यादा गाने गाए हैं।
बीजेपी पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप
रॉकी मित्तल ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सालों तक पार्टी के लिए काम करने के बावजूद उन्हें जेल भेजा गया और उनके साथ गलत व्यवहार किया। इसी कारण उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है। मित्तल का कहना है कि निस्वार्थ काम के बावजूद पार्टी ने पिछले चार साल से उनकी अनदेखी की है और उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की है।
साल 2014 में पीएम मोदी के गाने गाकर सिंगर रॉकी मित्तल फेमस हुए थे।
कांग्रेस में शामिल होते ही बदले मित्तल के सुर
भाजपा में रहते हुए जहां मित्तल अपने हर गाने में मोदी की तारीफ करते हुए नजर आते थे। तो अब भाजपा छोड़ने के बाद मित्तल के सुर भी बदल गए हैं। बुधवार को कांग्रेस में शामिल होते हुए मित्तल ने एक गाना गाया। इस गाने में मित्तल ने राहुल गांधी से माफी तो मांगी ही साथ ही उन्होंने भाजपा के खिलाफ जमकर जहर उगला। उनके गाने के बोल थे- “ठोकर मैंने खाई, राहुल मेरे भाई। मुझे माफ करना, राहुल मेरे भाई। नफरत फैलाई सबने, तूने मिटाई। मुझे माफ करना, राहुल मेरे भाई”।
यह गाना गाते हुए उन्हें खुलकर बीजेपी से अपनी नाराजगी दिखाई है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस से अपनी वफादारी का भी इजहार कर दिया।