पंचकूला : हरियाणा की सैनी सरकार का एक साल पूरा हो गया है। इस अवसर पर प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में CM नायब सैनी ने इसकी घोषणा की है।

CM ने पेंशन में 200 रुपए की बढ़ोतरी की है। अब प्रदेश के बुजुर्गों को हर महीने 3200 रुपए मिलेंगे। CM ने कहा कि अपने पहले ही साल में हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए 217 में से 46 संकल्प पूरे कर लिए हैं।

हरियाणा सरकार ने दावा किया है कि 158 वादों पर काम प्रगति पर है। साथ ही दावा किया है कि इस वित्त वर्ष में 90 से ज्यादा संकल्प पूरे कर लिए जाएंगे।

वहीं, उन्होंने कहा कि मेरी हंसी, हरियाणा के जन-जन की हंसी है। मैं हंसता हूं तो विपक्ष का पेट खराब हो जाता है।

पूर्ण कुमार, लाठर केस पर बोले, दूध का दूध और पानी का पानी होगा

सीएम नायब सैनी ने आईपीएस वाई पूर्ण कुमार और एएसआई संजीव लाठर केस पर भी बयान दिया। कहा कि जो घटनाक्रम हुए, वे दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि पूरन कुमार केस की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही हे, जबकि लाठर मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही है। सरकार किसी भी परिवार के साथ भी अन्याय नहीं होने देगी।

कहा कि ये पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं, ट्रांसपेरेंसी केस साथ जांच होगी। दूध का दूध होगा, पानी का पानी होगा।

पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सीएम नायब सैनी।

पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सीएम नायब सैनी।

  • 200 रुपए बढ़ाई बुढापा पेंशन, 1 नवंबर से लागू होगी: तीसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में एकत्र हुए है, मैं आज कुछ घोषणाएं करता हूं। बुजुर्ग को देश में सबसे ज्यादा पेंशन हरियाणा में दी जाती है। हमारी सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 3000 रुपए प्रतिमाह बुजुर्गों को सम्मान भत्ता देती है। 1 नवंबर 2025 से इसमें 200 रुपए की बढ़ोत्तरी की जाती है। 3200 रुपए मिलनी शुरू हो जाएगी।
  • HSSC ने (CET) अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल खोला: सीएम ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया है। यह पोर्टल 17 से 24 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं। उन्होंने बताया इस परीक्षा के लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 26 और 27 जुलाई 2025 यानि दो दिन यह परीक्षा आयोजित हुई थी।
  • धनतेरस पर खुलेंगी सभी तहसीलें, होंगी रजिस्ट्री: सीएम सैनी ने बताया कि दीपावली त्योहार के मद्देनजर सभी तहसीलें धनतेरस पर भी खुली रहेंगे। छुट्टी के बावजूद सरकारी कर्मचारी और अधिकारी तहसीलों में मौजूद रहकर रजिस्ट्री कार्य करेंगे। इसके लिए मैं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जन सेवा के समर्पण की भावना के लिए धन्यवाद देता हूं।
  • हमने 100 दिन का हिसाब भी दिया: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमने जो कहा है, वो किया है। हमने 100 दिन का भी हिसाब दिया था, अब एक साल का भी दे रहे हैं। पहले कार्य पंचवर्षीय योजना के तहत होते थे लेकिन अब पहले दिन ही जिम्मेदारी तय हो जाती है। हम देश में हरियाणा के बुजुर्गों को सबसे अधिक वृद्धावस्था पेंशन दे रहे हैं।
कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीएम नायब सैनी।

कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीएम नायब सैनी।

पिछले साल भी 250 रुपए बढ़ाई गई थी पेंशन

हरियाणा में अब वृद्धावस्था पेंशन ₹3200 प्रति माह हो गई है, जो कि 1 नवंबर 2025 से होगी। इस वृद्धि का लाभ राज्य के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। इससे पहले, जनवरी 2024 में पेंशन को ₹2750 से बढ़ाकर ₹3000 किया गया था। अब 200 रुपए और बढ़ाए गए है।

CM बोले- 15 हजार से ज्यादा प्लॉटों का हुआ आवंटन

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण में 141 ग्राम और और दो महाग्राम पंचायत में 8028 प्लॉटों का आवंटन किया। इस योजना में अब तक 12031 प्लॉटों का किया आवंटन किया। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के दूसरे चरण में पिंजौर शहर में 518 प्लॉटों का आवंटन किया गया। आज के प्लॉट मिलाकर अब तक इस योजना में 15765 प्लॉटों का आवंटन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *