सिरसा : डेरा प्रमुख राम रहीम पैरोल पर आने के बाद हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा से ऑनलाइन सत्संग में डेरा प्रेमियों को सत्संग सुना रहा है। इसी कड़ी में कार्यक्रम को विस्तार देते हुए अब डेरा प्रमुख की ओर से 2 फरवरी को नाम दान कार्यक्रम का आयोजन होगा। नाम दान कार्यक्रम में डेरा प्रमुख ऑनलाइन शामिल होंगे।

ऑनलाइन ही नाम लेने वालों को नाम की दीक्षा दी जाएगी। नाम दान कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे का रखा गया है। गौरतलब है कि साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में 20 साल की सजा काट रहा डेरा प्रमुख राम रहीम 30 दिन की पैरोल पर बाहर आया था।

हर बार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित बरनावा आश्रम में ठहरता था जबकि इस बार उसे सिरसा डेरे आने की इजाजत मिली। 28 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे डेरा प्रमुख सिरसा डेरे पहुंच गया था। यहां डेरा प्रमुख के 10 दिन रुकने की संभावना है। इन दस दिनों में से चार दिन बीत चुके हैं।

सिरसा में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते डेरा अनुयायी।

सिरसा में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते डेरा अनुयायी।

जनवरी महीने का लगा भंडारा

डेरा सच्चा सौदा की साध संगत की ओर से शुक्रवार को जनवरी महीने के भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन डेरे की ओर से देशभर में बनाए गए मानवता भलाई केंद्रों में हुआ। इस दौरान साध संगत की ओर से डेरे के दूसरे गद्दीनशीन शाह सतनाम महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान एलईडी पर डेरा प्रमुख को लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम में हनीप्रीत भी मौजूद रही।

दरअसल, यह भंडारा हर साल 25 जनवरी को लगता है, लेकिन इस बार 31 जनवरी का दिन निर्धारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner