सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में बंद कर हॉस्टल में ले जाने की पूरी कहानी सामने आ गई है। लड़के-लड़कियों के ग्रुप ने गर्ल्स हॉस्टल में इसकी प्लानिंग बनाई। उन्होंने बिजनेस लॉ की सेकेंड ईयर की स्टूडेंट को बॉयफ्रेंड से मिलाने के लिए बैग में पैक किया और बॉयज हॉस्टल के लिए भेज दिया।

रास्ते में झटके से बैग का पहिया टूट गया। झटके की वजह से लड़की की चीख निकल गई, जिससे उनकी पोल खुल गई। सिक्योरिटी गार्ड ने बैग खुलवाया तो उसमें से लड़की निकली। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि लड़की ने पकड़ने जाने के बाद कहा कि वे प्रैंक कर रहे थे। हालांकि यूनिवर्सिटी ने उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया है।

लड़की को ट्रॉली बैग से निकालती महिला सिक्योरिटी गार्ड्स।

लड़की को ट्रॉली बैग से निकालती महिला सिक्योरिटी गार्ड्स।

लड़की को बैग में ले जाने की पूरी कहानी पढ़िए…

  • युवती गर्ल्स, युवक बॉयज हॉस्टल में रह रहा था: इसी यूनिवर्सिटी में बिजनेस लॉ में पढ़ रही युवती का बॉयफ्रेंड भी यहीं पढ़ता है। युवती गर्ल्स हॉस्टल और युवक बॉयज हॉस्टल में रहता है। चूंकि यूनिवर्सिटी के भीतर गर्ल्स हॉस्टल में लड़कों और बॉयज हॉस्टल में लड़कियों को जाने की परमिशन नहीं है। मगर, दोनों आपस में मिलना चाहते थे।
  • मिलाने की प्लानिंग, बैग का आइडिया आया: इसके बाद युवक और युवती के साथ ही पढ़ने वाले दोस्तों ने मिलकर दोनों को मिलाने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी। चूंकि दोनों एक-दूसरे के हॉस्टल में नहीं जा सकते थे। इसलिए किसी तरह युवती को बॉयज हॉस्टल में पहुंचाने के लिए सबने दिमाग लगाया। इसके बाद आइडिया आया कि युवती को ट्रॉली बैग के अंदर छुपाकर बॉयज हॉस्टल पहुंचाया जाएगा। इसके बाद इसी तरह से वापस गर्ल्स हॉस्टल में ले आएंगे।
  • ट्रॉली बैग का ही आइडिया क्यों?: दरअसल, यहां जो भी स्टूडेंट्स गर्ल्स या बॉयज हॉस्टल में रहते हैं, वह सभी घर से आते-जाते वक्त सामान लाने के लिए ट्रॉली बैग इस्तेमाल करते हैं। हॉस्टल में बैग लाने-ले जाना आम बात है। इसी वजह से सबने तय किया कि युवती को बैग में छुपाकर ले जाएंगे। अगर सिक्योरिटी गार्ड बैग के बारे में पूछेगा तो कह देंगे कि इसमें सामान है।
यूनिवर्सिटी में अक्सर लड़के-लड़कियां ट्रॉली बैग में अपना सामान लेकर आते हैं। इसलिए, उन्हें लगा कि लड़की को बैग में लेकर जाएंगे तो किसी को शक नहीं होगा।

यूनिवर्सिटी में अक्सर लड़के-लड़कियां ट्रॉली बैग में अपना सामान लेकर आते हैं। इसलिए, उन्हें लगा कि लड़की को बैग में लेकर जाएंगे तो किसी को शक नहीं होगा।

  • 2 फीट के बैग में पैक किया, गेट पर पकड़ाया: इसके बाद एक स्टूडेंट का सबसे बड़ा 2 फीट का बैग खाली कराया गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में ही गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 2 युवतियों ने युवती को बैग के अंदर पैक किया गया। युवती की हाइट भी 5 से 6 फुट के बीच है। युवती को बैग के अंदर रखने के बाद लड़कियों ने उसके बॉयफ्रेंड और उसके साथियों को यूनिवर्सिटी के गेट पर बुलाया। जहां गर्ल्स हॉस्टल से वह युवती को सामान की तरह बैग में लेकर आईं और बैग उन्हें पकड़ा दिया।
  • युवती का दम न घुटे, जल्दबाजी में ले जा रहा था: चूंकि बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों को पता था कि बैग के अंदर युवती है। बैग को अच्छी तरह से पैक किया गया था। उसकी चेन भी लगी हुई थी। ज्यादा देरी होती तो उसका दम घुट सकता था या तबीयत बिगड़ सकती थी। इसे देखते हुए वह बैग को तेजी से बॉयज हॉस्टल की तरफ ले जा रहा था।
  • पकड़े कैसे गए? हुआ यूं कि युवक जल्दी से गर्लफ्रेंड को बैग से बाहर निकालना चाहता था ताकि उसकी तबीयत न बिगड़े, इस वजह से वह बैग को जल्दी-जल्दी ट्रॉली के पहियों पर तेजी से खींचते हुए ले जा रहा था। गेट के पास वजन ज्यादा होने से अचानक उसका पहिया फंस गया। हड़बड़ाहट में युवक ने बैग को तेजी से खींचा तो उसका पहिया टूट गया। इससे बैग को झटका लगा। यह झटका अंदर छुपी युवती को भी लगा तो उसकी चीख निकल गई। इससे वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड को शक हो गया। उसने बाकी सिक्योरिटी को बुलाकर बैग खोला तो अंदर से युवती निकल आई।

वीडियो को लेकर इन 2 सवालों का जवाब नहीं मिला

  1. यह घटना कब की है या यह वीडियो कब बनाया गया?
  2. वीडियो किसने बनाया और अब इसे वायरल क्यों किया गया?
  3. युवती का बॉयफ्रेंड कौन है, वह कौन सी क्लास में पढ़ता है?

इस मामले में यूनिवर्सिटी और पुलिस ने क्या कहा..

1. यूनिवर्सिटी ने इसे शरारत बताया वीडियो वायरल होने पर यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर अंजू मोहूं ने कहा- हमारी सिक्योरिटी बहुत स्ट्रॉन्ग है। सभी जगह मेटल डिटेक्टर लगे हैं और लड़की को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। यह इनके दोस्तों की ही शरारत थी।

2. पुलिस बोली- प्रैंक बताया, यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी किया

यूनिवर्सिटी के चौकी प्रभारी ने कहा- बैग में पकड़ी गई लड़की ने इसे एक मजाक यानी प्रैंक बताया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लड़की को शो-कॉज नोटिस जारी किया है और 25 अप्रैल को इस पर सुनवाई की जाएगी। वह जांच कर रहे हैं कि पूरी घटना में कितने छात्र-छात्राएं शामिल थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *