इंदौर : इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है।

एसीपी अमित सिंह के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि 7 से 8 लोगों की मौत हुई है।

इधर, हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई। पहले ये सूचना आई थी कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी का दावा- ट्रक के ब्रेक फेल थे सुभाष सोनी नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल थे। ड्राइवर भी नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने लगी। उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। उसके बाद तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए। करीब 7 से 8 लोगों की मौतें हुईं है।

सुभाष ने बताया कि मेरे जीजा जी के दोनों पैर अलग हो गए हैं। एक पैर मेरे पांव के ऊपर आ गया था। गीतांजली अस्पताल में तीन को भर्ती कराया है।

प्रदीप देवलिया नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक विद्या पैलेस से गुजरते हुए लोगों को उड़ाता हुआ निकला। पहले उसने एक मैडम को उड़ाया और उसके बाद लाइन से कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।

देखिए –

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने कई लोगों को कुचला। जिसमें कुछ की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने कई लोगों को कुचला। जिसमें कुछ की मौत हो गई।

ट्रक ने सबसे पहले दो बाइक को टक्कर मारी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने सबसे पहले रामचन्द्र नगर चौराहे पर दो बाइक सवारों को टक्कर मारी। ये दोनों ही बाइक ट्रक में फंस गई। इसके बावजूद ट्रक की रफ्तार तेज रही। ट्रक में फंसी बाइक घिसटती चली गई। लोगों ने ड्राइवर को आवाज देकर ट्रक रोकने की कोशिश भी की। लेकिन ट्रक नहीं रुका।

लोगों ने बताया कि बड़ा गणपति चौराहे से पहले ट्रक बेकाबू हो गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए और आग भी लग गई। रामचंद्र नगर चौराहे से बड़ा गणपति की दूरी करीब एक किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि रामचन्द्र नगर चौराहे के दोनों तरफ पुलिस जवान चालानी कार्रवाई कर रहे थे।

हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

शराब के नशे में था ट्रक ड्राइवर

इंदौर जोन-1 के डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने कालानी नगर में लोगों को टक्कर मारी। उसके बाद वहां से लोगों को घसीटते हुए लेकर आया। ज्यादा नशे में होने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं कर पाया। यहां दो लोगों की मौत हुई है। तीन से चार लोग घायल हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। जिसे मल्हारगंज थाने ले गए। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।

हादसे के बाद लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।

मौके पर मौजूद लोग रिक्शा की मदद से लोगों को अस्पताल लेकर गए।

मौके पर मौजूद लोग रिक्शा की मदद से लोगों को अस्पताल लेकर गए।

हादसे के बाद कई लोग सड़कों पर इस तरह पड़े नजर आए।

हादसे के बाद कई लोग सड़कों पर इस तरह पड़े नजर आए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *