शुजालपुर : शाजापुर जिले के कालापीपल से भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का एक ऑडियो मंगलवार को सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि वे तिलावद गांव के युवक हरिओम पटेल से बहस कर रहे हैं।

विवाद की शुरुआत तब हुई जब हरिओम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक पर विकास कार्य न करने का आरोप लगाया। इस पर विधायक ने हरिओम को फोन किया। जिसके बाद युवक ने कहा कि आपने तकलीफ के अलावा क्या दिया। इस पर विधायक ने कहा कि नेतागीरी मत करो।

बहस के बाद पुलिस ने युवक हरिओम को घर से गिरफ्तार कर अवंतिपुर बड़ोदिया थाने ले गई। उस पर शांति भंग करने का आरोप है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, यहां से जेल भेज दिया गया।

विधायक बोले- पोस्ट डिलीट करवाने किया था कॉल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा कि हरिओम कांग्रेस समर्थक है। उसने एक पोस्ट पर विकास कार्य को लेकर टिप्पणी की थी। मैंने हरिओम को फोन लगाया और पोस्ट डिलीट करने को कहा। वह सही तरीके से बात नहीं कर रहा था। इसलिए फोन काट दिया। मेरे द्वारा विधानसभा में लगातार विकास काम किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा।

दावा किया जा रहा है कि ये पोस्ट हरिओम ने की थी।

दावा किया जा रहा है कि ये पोस्ट हरिओम ने की थी।

भाजपा कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज की थी

अवंतिपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी ने बताया विधायक के संबंध में हरिओम पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट की थी, उस पोस्ट को लेकर तीन भाजपा कार्यकर्ता उनसे चर्चा के लिए गए और बताया गांव में विकास कार्य हो रहा है, ऐसी पोस्ट क्यों की। इस बात पर हरिओम ने उनके साथ गाली-गलौज की।

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरिओम पर पहले से भी तीन मामले दर्ज हैं। तिलावद चौकी को गाली-गलौज का आवेदन मिला था। जिस पर अवंतिपुर बड़ोदिया थाने में धारा 170 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कालापीपल के सामने पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। हरिओम ने भी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच की बात पुलिस ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *