बीकानेर : 20 साल के युवक को सोते-सोते अटैक आ गया है। पिता ने उसे चाय पीने के लिए आवाज दी तो वो उठा ही नहीं। परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला बीकानेर के कोटगेट थाना इलाके की वाल्मिकी बस्ती की छोटी गुवाड़ का सोमवार का है। परिजनों ने देर रात मर्ग दर्ज करवाई है।

कोटगेट पुलिस ने मर्ग दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है। जांच हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण को सौंपी गई है।

हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण ने बताया- वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले अभिषेक तेजी (20) पुत्र श्रवण तेजी की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया मामला साइलेंट अटैक का माना जा रहा है।

पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो सकेगा।

चाय पीने के लिए बेटे को आवाज दी तो उठा ही नहीं

हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण ने बताया- पिता श्रवण ने रिपोर्ट में कहा- बेटा अभिषेक हमेशा की तरह सोमवार शाम को घर लौटा और अपने कमरे में जाकर सो गया था। इसके बाद उन्होंने चाय बनाई और अभिषेक को आवाज दी। कोई जवाब नहीं आने पर वो बेटे के कमरे में गए और उसे जगाने का प्रयास किया।

पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गए

रिपोर्ट में कहा- कोई हलचल नहीं होने पर श्रवण घबरा गए और मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद PBM अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने आशंका जताई है कि सोते हुए ही उसे साइलेंट अटैक आया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *