बीकानेर : बीकानेर में कलेक्टर आवास के पास एक महिला जज को बदमाशों ने लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने लात मारकर स्कूटी सवार जज को गिरा दिया। जिससे महिला मजा के चेहरे पर चोट आई है और दांत भी टूट गया।
यहां कलेक्टर के आवास के ठीक पास में स्कूटी पर जा रही एक महिला जज को 2 युवकों ने लूट लिया। महिला को पहले स्कूटी से गिराया गया, फिर उनके गले की चेन लूट ली। स्कूटी से गिरने से महिला जज के चेहरे पर चोट आई है और टांके भी लगाने पड़े है। उनके पिता ने सदर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।

बीकानेर में कलेक्टर आवास के पास स्कूटी सवार महिला जज को बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट लिया (फोटो सोर्स-मेटा एआई)।
स्कूटी को लात मारकर गिराया
बीकानेर के पब्लिक पार्क से जयनारायण व्यास कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर जिला कलेक्टर आवास के पास से प्रशिक्षु जज पूजा जनागल मंगलवार शाम को स्कूटी पर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार 2 बदमाश उनके बराबर चलने लगे। इन बदमाशों ने स्कूटी को लात मारी, जिससे पूजा गिर गई।
मुंह के बल गिरने से उनकी ठुड्डी पर चोट आई। नाक पर भी चोट लगी है। मुंह के अंदर तक चोट लगी और एक दांत भी टूट गया। वो संभल पाती, उससे पहले बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली और वहां से फरार हो गए।

बाइक सवार बदमाशों ने महिला जज को स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद घायल हुई महिला जज से सोने की चेन लूट ली (फोटो सोर्स-मेटा एआई)।
ठुड्डी पर 3 टांके आए
इसके बाद घायल पूजा जनागल ने अपने पिता श्रवण जनागल को इस बारे में सूचना दी। पूजा को पहले पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां उनकी ठुड्डी पर 3 टांके लगाए गए। अन्य तरह की जांच भी करवाई गई, ताकि अंदरूनी चोट का पता चल सके। इसके बाद उनके पिता श्रवण जनागल सदर थाने पहुंचे। रात करीब 12 बजे सदर थाने में मामला दर्ज हुआ। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है।
पिछले साल हुआ था चयन
पूजा का आरजेएस में चयन साल 2024 ही हुआ था। वो इन दिनों आरजेएस ट्रेनिंग में है और जल्द ही पोस्टिंग मिलने वाली है। उनके पिता श्रवण जनागल वकील है और बीकानेर कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे हैं।

