इटावा : इटावा के खातोली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पार्वती नदी (छुआरी धाम) नहाने उतरे सात दोस्तों में से चार बह गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया। वहीं तीन की तलाश एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें कर रही हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।

डीएसपी शिवम जोशी ने बताया- 22 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे खातोली कस्बे के कुछ किशोर छुआरी धाम पहुंचे और नदी में नहाने लगे। इस दौरान अशफाक (17) बहाव में बह गया। उसे बचाने के लिए उसके साथी मोहित सुमन (18), सोनू सुमन (17) और आयुष गुर्जर (16) भी पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही एएसआई बृजमोहन पांडे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की। हादसे के ढाई घंटे बाद आयुष का शव बरामद कर मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

हादसे के बाद स्थानीय स्तर पर प्रयास कर एक युवक आयुष के शव को बाहर निकाल लिया गया था

हादसे के बाद स्थानीय स्तर पर प्रयास कर एक युवक आयुष के शव को बाहर निकाल लिया गया था

20 घंटे बाद भी नहीं मिली सफलता

वहीं सूचना के बाद शाम करीब 5 बजे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के बाद रात को सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया। वहीं मंगलवार सुबह वापस से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। कोटा ग्रामीण एएसपी रामकल्याण मीना, स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और गोताखोर हयात खान की मदद से तीनों लापता दोस्तों की तलाश की जा रही है। फिलहाल 20 घंटे बाद मंगलवार सुबह 8 बजे तक कोई सफलता नहीं मिली।

13 साल के विक्रम ने बचाई दो की जान

इस हादसे में 13 वर्षीय विक्रम सुमन ने साहस का परिचय देते हुए दो किशोरों की जान बचा ली। विक्रम ने बताया कि नहाते समय अशफाक फिसल गया और उसे बचाने के चक्कर में मोहित और सोनू भी बह गए। तभी उसने अभिषेक योगी और धर्मराज योगी को बहने से बचाने के लिए अपनी साफी फेंकी और उन्हें खींचकर किनारे पर ले आया। हालांकि, उसका भाई मोहित इस हादसे में बह गया जिसकी तलाश अब भी जारी है।

घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

सर्च ऑपरेशन में जुटा प्रशासन

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी। स्पीकर बिरला ने तुरंत अधिकारियों को रेस्क्यू टीम भेजने के निर्देश दिए और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान गोचर ने अधिकारियों से बचाव कार्य को लेकर चर्चा की। मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सुमन, सरपंच लोकेंद्र सिंह और कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *