खींवसर/दौसा/सलूंबर/झुंझुनूं/देवली-उनियारा/रामगढ़/चौरासी : राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान कई विवाद भी सामने आए है। देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को अमित चौधरी के थप्पड़ जड़ दिया। मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई। नरेश मीणा पर जबरन पोलिंग बूथ में घुसने का आरोप है।

वहीं, नरेश मीणा का कहना है कि इस गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है। इसलिए उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे थे। इसी बात का विरोध उन्होंने किया था।

वहीं, झुंझुनूं के कलां गांव में फर्जी वोटिंग के विवाद में मारपीट हो गई। दावा किया जा रहा है कि निर्दलीय कैंडिडेट राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पोलिंग पार्टी ने स्थिति संभाली। पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने प्रशासन पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कहा- प्रशासन और पुलिस मिली हुई है। बूथ कैप्चर कर रखा है, वोट डालने नहीं दिए जा रहे हैं।

इधर, खींवसर के ​​​​​​कुचेरा में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग कालूलाल घांची (68) को हार्टअटैक आ गया। बूथ पर मौजूद पुलिस के जवान अर्जुनलाल ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। उपचुनाव की 7 सीटों पर अब तक करीब 52.28 फीसदी वोटिंग हुई है।

23 नवंबर को आएंगे उपचुनाव के नतीजे इनमें देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3.02 लाख वोटर्स हैं। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। सातों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है। उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा।

पांच सीट खींवसर, सलूंबर,चौरासी, देवली-उनियारा और झुंझुनूं सीट पर कांटे की टक्कर है। इन चुनावों में हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा जैसे राजनीतिक दिग्गजों की भी सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है। क्योंकि खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी और दौसा से किरोड़ीलाल के भाई चुनावी मैदान में हैं।

7 सीटों पर उपचुनाव में वोटिंग की तस्वीरें…

दौसा सीट पर मुकाबला कड़ा है। यहां वोटर्स भी खासे उत्साहित नजर आए। एक ग्रामीण बूथ पर महिलाएं कुछ इस अंदाज में वोट डालने पहुंचीं।

दौसा सीट पर मुकाबला कड़ा है। यहां वोटर्स भी खासे उत्साहित नजर आए। एक ग्रामीण बूथ पर महिलाएं कुछ इस अंदाज में वोट डालने पहुंचीं।

देवली-उनियारा के समरावता गांव में नरेश मीणा और उनके समर्थक पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ गए।

देवली-उनियारा के समरावता गांव में नरेश मीणा और उनके समर्थक पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ गए।

सलूंबर में जयसमंद झील के बीच बसे टापुओं से एक परिवार वोट डालने के लिए नाव से पहुंचा।।

सलूंबर में जयसमंद झील के बीच बसे टापुओं से एक परिवार वोट डालने के लिए नाव से पहुंचा।।

खींवसर की कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

खींवसर की कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौगावां में विदाई से पहले दुल्हन अपने पति के साथ के वोट डालने पहुंची।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौगावां में विदाई से पहले दुल्हन अपने पति के साथ के वोट डालने पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner