सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक बार फिर अच्छी खबर आई है। रिजर्व की फलौदी रेंज में बाघिन RBT-2313 ने 2 शावकों को जन्म दिया है। इससे वन्य जीव प्रेमियों में खुशी की लहर है। बाघिन व शावक वन विभाग के कैमरा ट्रैप में कैद हुए हैं। फिलहाल वन विभाग की ओर से बाघिन की मॉनिटरिंग वह ट्रैकिंग लगातार की जा रही है। वन मंत्री संजय शर्मा ने इस संबंध में ट्वीट किया है।
बाघिन और शावक कैमरा ट्रैप में हुए कैद
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथंभौर टाइगर रिजर्व की फलौदी रेंज के नाका बोदल के खारिया खाल वन क्षेत्र में बाघिन RBT-2313 व उसके 2 शावक सोमवार को सुबह कैमरा ट्रैप में कैद हुए हैं। जिसकी सूचना वनकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाघिन की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग शुरू कर दी गई।
बाघिन 79 की बेटी है RBT-2313
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन RBT-2313, बाघिन टी-79 की बेटी है। जिसकी उम्र करीब 4 साल है। बाघिन की टेरेटरी बोदल वन्य क्षेत्र में है।
वन मंत्री संजय शर्मा ने किया ट्वीट
बाघिन के शावकों को जन्म देने को लेकर वन मंत्री संजय शर्मा ने सोशल साइट X पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर…
आज RBT 2313, 4 साल की मादा बाघ को 2 शावकों के साथ कैमरे में कैद किया गया। यह बाघिन RTR के फलोदी रेंज के अंतर्गत बोदल नाका के खारिया खाल क्षेत्र में घूम रही है। नर बाघ RBT 108 इसी क्षेत्र का बाघ है और संभवतः RBT 2313 के इन शावक का पिता है#बाघिन #RBT2313 #RanthamboreTigerReserve