अलीगढ़ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अलीगढ़ के रिक्शा वाले को दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया। अखिलेश ने पूछा- क्या चाहते हो? रिक्शा वाले ने कहा- मैं आपको छूना चाहता हूं। अखिलेश ने हंसते हुए रिक्शेवाले से हाथ मिलाया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। जिसमें रिक्शेवाला सड़क के किनारे खड़ी कार के पास रुकता है। फिर कार के बोनट पर लगे सपा के झंडे से कुछ बातचीत करता है। झंडे पर छपी अखिलेश की फोटो को चूमता है।

वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया और X पर पोस्ट कर दिया। ये मामला 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलीगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष अज्जू इश्हाक से रिक्शेवाले को ढुंढवाया। अज्जू उसे लेकर दिल्ली पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश ने 50 हजार रुपए दिए। ये मुलाकात सिर्फ 12 मिनट की थी। रिक्शेवाले को 2 लाख का ई-रिक्शा भी दिया।

कार के बोनट पर लगे सपा के झंडे को चूमता रिक्शा चालक।

कार के बोनट पर लगे सपा के झंडे को चूमता रिक्शा चालक।

रिक्शा चालक को ई-रिक्शा उपहार के रूप में दिया।

रिक्शा चालक को ई-रिक्शा उपहार के रूप में दिया।

जीवनगढ़ में रहते हैं शकील

रिक्शेवाले का नाम शकील है, वो अलीगढ़ के जीवनगढ़ में रहते हैं। शकील पिछले 10 साल से रिक्शा चला रहे थे। मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने उससे ये भी पूछा- मेरी फोटो से क्या बात कर रहे थे? रिक्शेवाले ने कहा- यही कह रहा था कि महंगाई बहुत हो गई है, आप सरकार बनाओ। हमारी सुनवाई करवाओ।

अखिलेश ने ई-रिक्शा गिफ्ट किया

ये सुनने के बाद अखिलेश ने शकील को नया ई-रिक्शा गिफ्ट किया। कहा, अब इसको चलाओ, ज्यादा परेशान मत होना, जो चाहते हो, वो जरूर होगा। इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सपा नेताओं के X हैंडल पर पोस्ट की जा रही हैं।

इसमें अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में रिक्शा चालक और अलीगढ़ में पार्टी के नेता दिखाई दे रहे हैं।

अखिलेश यादव के बाएं में खड़े रिक्शा चालक शकील।

अखिलेश यादव के बाएं में खड़े रिक्शा चालक शकील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *