गोरखपुर : गोरखपुर में अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखने वालों के लिए खुशख़बरी है। भारतीय क्रिकेटर स्टार विराट कोहली गोरखपुर के इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपना जिम ब्रांड ‘वॉल्ट बाई विराट कोहली’ खोलने जा रहे हैं। यह यूपी का पहला और देश का 11वां जिम है। अक्टूबर में इसका उद्घाटन होना है।

यह जिम शहरवासियों के लिए फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होने वाला है। 5000 स्क्वायर फीट में फैला यह हाई-टेक जिम इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर तैयार किया गया है। साज-ओ-सामान जर्मनी और इटली से मंगाए गए हैं।

जिम में वर्कआउट करते विराट कोहली।

जिम में वर्कआउट करते विराट कोहली।

जर्मनी के इक्विपमेंट, RO मशीन इटली से मंगवाई गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 45 से ज्यादा लोगों ने मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस जिम में जर्मनी से मंगाए गए हाई-टेक इक्विपमेंट लगाए जा रहे हैं। यहां लंबी RO मशीन इटली से मंगवाई गई है।

जिम में महिला और पुरुषों के लिए एक्सपर्ट ट्रेनर्स उपलब्ध होंगे, जो बॉडी और माइंड फिटनेस को बूस्ट करने में मदद करेंगे। अगर मेंबर चाहे बिना ट्रेनर्स फैसिलिटी लिए भी जिम कर सकते हैं।

अब देखिए जिम की 2 तस्वीर

वॉल्ट जिम की तरफ से जारी वीडियो में अंदर का दृश्य दिख रहा है।

वॉल्ट जिम की तरफ से जारी वीडियो में अंदर का दृश्य दिख रहा है।

अब तक 45 से ज्यादा लोगों ने मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

अब तक 45 से ज्यादा लोगों ने मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

जिम में आपको मॉडर्न इक्यिपमेंट्स के साथ यह सब सुविधाएं मिलेंगी…

  • होलिस्टिक वेलनेस
  • फिटनेस थेरेपी
  • रिकवरी रूम
  • मेंटल वेलनेस
  • न्यूट्रिशनल काउंसिलिंग
  • किड्स फिटनेस
‘वॉल्ट बाई विराट कोहली’ का जिम पूरी तरफ से अक्टूबर, 2024 में शुरू होगा।

‘वॉल्ट बाई विराट कोहली’ का जिम पूरी तरफ से अक्टूबर, 2024 में शुरू होगा।

7 दिन, 19 घंटे खुला रहेगा जिम विराट कोहली का जिम हफ्ते के 7 दिन, 19 घंटे खुला रहेगा। जिम के ओनर शुभम बथवाल ने दैनिक भास्कर को बताया- यहां मेंबर्स के लिए टीम वर्कआउट, हेल्थ कैफे, ऐप असिस्टेंस, वाईफाई, प्राइवेट रेस्टरूम और पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी।

खास बात ये है कि जो लोग सालाना मेंबरशिप लेंगे, उन्हें पूरे इंडिया में किसी भी वॉल्ट जिम का इस्तेमाल करने का एक्सेस मिलेगा।

मैनेजमेंट के मुताबिक, गोरखपुर में पहले 100 मेंबर के लिए जॉइनिंग फीस 15 हजार रखी गई है। इसके बाद 25 हजार रुपए सालाना देनी होगी।

फिटनेस के साथ स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मिलेगा बूस्ट गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) के वाइस प्रेसिडेंट आनंदवर्द्धन ने बताया- इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी जोड़ी जा रही हैं। विराट कोहली के जिम के साथ, गोरखपुर के लोग अब फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को नए लेवल पर इंजॉय कर पाएंगे।

गोरखपुर अब न सिर्फ एक टूरिस्ट हब बन रहा है, बल्कि एक मॉडर्न मेट्रो सिटी के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है।

विराट कोहली ने गोरखपुर को ही क्यों चुना? गोरखपुर के वॉटर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स को एस्सेल ग्रुप (Essel Group) ने टेकओवर कर लिया है। बढ़ावा देने के लिए 2 इंटरनेशनल प्रतियोगिता कराई गई। मगर इंडिया लेवल पर पहचान नहीं मिली। इसलिए नेशनल लेवल कंपनियों को शामिल किया जा रहा है। इसी के चलते विराट कोहली के जिम को यहां ओपन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner