झांसी : झांसी से एक इंस्पेक्टर की दबंगई सामने आई है। दोस्त के साथ पैरवी करने आए युवक को इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप ने थाने में बैठा लिया। उसे 50 सेकेंड में 31 थप्पड़ और लात मारे। गाली देते हुए पुलिसकर्मियों को पट्‌टा उठाने के लिए कहा। उसे जेल भेजने की भी धमकी दी।

इस दौरान युवक गिड़गिड़ाता रहा। अपनी गलती पूछता रहा। युवक ने रोते हुए इंस्पेक्टर को बुलाने के लिए बोला, तो उसने कहा कि मैं ही यहां का इंस्पेक्टर हूं। इस दौरान युवक का दोस्त थाने में ही मौजूद रहा। घटना 1 महीने पहले की मऊरानीपुर थाने की है। वीडियो बुधवार को सामने आया। एसएसपी ने इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।

इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप लिखा-पढ़ी कर रहे थे, इसी बीच पैरवी करने आए युवक पर भड़क गए।

इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप लिखा-पढ़ी कर रहे थे, इसी बीच पैरवी करने आए युवक पर भड़क गए।

पति-पत्नी के विवाद में थाने गया था युवक

मऊरानीपुर के रूपा धमना गांव निवासी एक युवक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। करीब एक माह पहले युवक थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा था। वो अपने साथ पलरा गांव निवासी सतेंद्र कुमार को ले गया था।

सतेंद्र ने बताया- दोस्त के नाते वह थाने चला गया था। वहां इंस्पेक्टर सुधाकर दोस्त को जेल भेजने की धमकी देने लगे। तब मैंने उनसे कह दिया कि ऐसे कैसे जेल भेज दोगे। इस पर वे भड़क गए और मुझे जेल भेजने की धमकी देते हुए नाम पूछने लगे। दादा का नाम नहीं बता पाया तो बुरी तरह मारपीट की। 20 मिनट तक थाने में बैठाकर रखा। तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया।

इंस्पेक्टर की इस हरकत के बाद थाने के अन्य पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

इंस्पेक्टर की इस हरकत के बाद थाने के अन्य पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

अब पढ़िए, वीडियो में इंस्पेक्टर और युवक के बीच की बातचीत…

इंस्पेक्टर : तुम अपने बाप का नाम बताओ।

युवक : जोहरी लाल

इंस्पेक्टर : जोहरी लाल के पिता का नाम बताओ।

युवक : उनका पता नहीं है।

इंस्पेक्टर : बब्बा का नाम बताओ।

युवक : वो काफी समय पहले खत्म हो गए थे, तब मेरा जन्म ही नहीं हुआ था।

इंस्पेक्टर : अरे नाम तो होगा, बाप के साथ नाम तो जुड़ा होगा। इंस्पेक्टर : मोबाइल नंबर लिख लो।

युवक : मोबाइल नहीं है। युवक : दोबारा युवक कहता है कि मोबाइल नंबर लिखवा रहे हैं।

इस पर इंस्पेक्टर गुस्सा गए। वो पेन रख कर चश्मा उतारते हैं। फिर गिरेबान पकड़कर युवक को थाने के अंदर ले जाते हैं। कहते हैं- अकड़ कर बात करता है…और युवक को पीटने लगते हैं।

युवक : आप मुझे मार क्यों रहे हो? पहले इंस्पेक्टर साहब को बुलाओ।

इंस्पेक्टर : गाली देते हुए बोला कि इस थाने का इंस्पेक्टर मैं ही हूं।

युवक : साहब मैंने कुछ आपसे कहा है क्या? नाम और नंबर लिखवा रहे थे। तब तक थाने का स्टाफ आ गया और बोलने लगा कि क्यों बतमीजी कर रहे हो।

इंस्पेक्टर : इंस्पेक्टर को बुलाएगा। देख ये कौन है। इंस्पेक्टर नहीं तो कौन हैं। फिर गाली देता है।

युवक : सॉरी-सॉरी बोलने लगता है।

इंस्पेक्टर : इसका मोबाइल रखो, मैं इसे जेल भेजूंगा।

युवक : आप ये बताओ, मैंने कुछ कहा है।

इंस्पेक्टर : पट्‌टा लाओ तो। इसको लिटाओ। फिर साथी पुलिसकर्मी पट्‌टा ढूंढ़ने लगते हैं। इसके बाद युवक के मोबाइल आदि जब्त कर उसे थाने में बैठा लिया जाता है। इंस्पेक्टर गाली देते हुए चले जाते हैं।

SP ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने कहा- वीडियो सामने आने के बाद इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

SP ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने कहा- वीडियो सामने आने के बाद इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

सुधाकर कश्यप को सस्पेंड किया गया

SP ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर थाने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें इस्पेक्टर द्वारा एक युवक को पीटा जा रहा है। इसे संज्ञान में लेते हुए इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner