दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : कानपुर में बारिश के कारण ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया की प्रैक्टिस रोकनी पड़ी। पिच को कवर किया गया। भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच पर भी बारिश का संकट है। मौसम विभाग ने 27 सितंबर से अगले 4 दिन हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इससे पहले, ऋषभ पंत ने नेट्स में जमकर शॉट लगाए। लोकल बॉय कुलदीप यादव ने यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल को बॉलिंग की।
कुलदीप ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया। विराट कोहली ने 30 मिनट तक प्रैक्टिस की। रविंद्र जडेजा ने भी नेट पर पसीना बहाया। कोच गौतम गंभीर ने पिच का निरीक्षण किया।
यह इंडिया-बांग्लादेश की प्रैक्टिस का दूसरा दिन है। सोमवार को दोनों टीमों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
कानपुर में टेस्ट मैच के बीच बारिश के आसार
कानपुर में भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 27 सितंबर से शुरू होने वाले 5 दिवसीय मुकाबले के दौरान 4 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है…