- रात ढाई बजे छापा, 2 जेसीबी और 2 डंपर जब्त
दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा में मिट्टी और बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। बीती रात ढाई बजे जॉइन्ट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी सदर और खनन अधिकारी अक्षय यादव ने थाना फरह के चुरमुरा क्षेत्र में छापा मारा।
टीम ने मौके से दो जेसीबी और दो डंपर जब्त किए। अधिकारियों को देखते ही चालक वाहन छोड़कर अंधेरे में भाग निकले। जब्त वाहनों को थाना फरह पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था। जानकारी के अनुसार, खनन माफिया किसानों से कम दाम में जमीन का सौदा कर मिट्टी को ऊंचे दामों में बेचते हैं।
पकड़े गए वाहनों के खिलाफ खान विभाग और आरटीओ को पत्र भेजा गया है। इन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी सदर ने कहा कि मिट्टी का अवैध खनन एवं बालू का खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी व्यक्ति खनन में सन्नित पाया जाएगा उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि लगातार सदर तहसील की टीम खनन करने वाले माफियाओं पर निगाहें बनाए हुए हैं।