मथुरा : एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का निमंत्रण पत्र ठाकुर बांकेबिहारी के चरणों में अर्पित किया गया। यह कार्ड उद्योगपति पवन चतुर्वेदी और उनके भाई लाए। मंदिर के गोपी गोस्वामी ने बांकेबिहारी के चरणों में मंत्रोच्चारण के साथ कार्ड अर्पित किया। आपको बता दें कि अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में है।

शादी में लेकर जाएंगे प्रसादी और अंगवस्त्र
आचार्य गोपी गोस्वामी ने बताया कि वे ठाकुर बांकेबिहारी का प्रसादी और अंगवस्त्र लेकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई जाएंगे। इस दौरान पवन चतुर्वेदी, ब्रह्म चतुर्वेदी, महावीर चतुर्वेदी और पीयूष चतुर्वेदी मौजूद रहे।

अंबानी परिवार ने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण भगवान बांके बिहारी के अलावा यमुना जी, गोवर्धन और टटिया स्थान पर भी भेजा है। इसके अलावा ब्रज के प्रमुख संतों को भी शादी का आमंत्रण दिया गया है।

स्वर्ण-रजत मिश्रित धातु की मूर्तियां हैं कार्ड के साथ

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी का आमंत्रण कार्ड बांकेबिहारी जी के लिए भिजवाया है। बाक्स में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी हैं। इनमें भगवान विष्णु, लक्ष्मी-गणेश, मां दुर्गा और राधा-कृष्ण की मूर्ति प्रमुख हैं। एक पश्मीना शाल भी है। कार्ड में ऐसा उपकरण लगा है कि कार्ड खोलते ही विष्णु सहस्रनाम सुनाई देने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner