दैनिक उजाला, मथुरा : थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित मसानी दिल्ली लिंक रोड पर मैरिज होम में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने में शामिल थे।

पार्किंग में हुई थी गोली मारकर हत्या

मसानी दिल्ली लिंक रोड पर स्थित लोटस गार्डन मैरिज होम के पार्किंग में रविवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। युवक थाना हाई वे क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी का रहने वाला 25 वर्षीय राहुल गोस्वामी था। शादी समारोह के दौरान हुई युवक की हत्या से सनसनी फ़ैल गई थी।

राहुल की हत्या मैरिज होम की पार्किंग में की गई थी

राहुल की हत्या मैरिज होम की पार्किंग में की गई थी

वारदात में प्रयोग कार की बरामद

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। खुलासे के लिए 4 टीम लगाई गईं। मैरिज होम और उसके आपस लगे CCTV कैमरे खंगाले गए। जिसके बाद पुलिस को एक संदिग्ध कार नजर आई। पुलिस ने जब कार को तलाशा तो पूरी वारदात खुल गई। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया।

पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया जिसमें बैठकर शराब पी रहे थे

पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया जिसमें बैठकर शराब पी रहे थे

इसलिए की हत्या

रविवार की रात को लोटस गार्डन मैरिज होम में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस शादी में शामिल होने के लिए अखिल गोयल, शुभम अग्रवाल और संजय शर्मा वहां पहुंचे। यह लोग शुभम की गाड़ी संख्या RJ 45 CK 4832 में बैठकर शराब पीने लगे। इसी दौरान गाड़ी के पास खड़े राहुल गोस्वामी से संजय शर्मा ने शराब लाने को कहा। जिस पर राहुल ने शराब लाने से मना कर दिया। इस बात से संजय और उसके साथी खफा हो गए।

पार्किंग में कार में बैठकर यह लोग शराब पी रहे थे

पार्किंग में कार में बैठकर यह लोग शराब पी रहे थे

साथियों के उकसाने पर मारी गोली

शराब के नशे में धुत संजय, अखिल, शुभम को राहुल का मना करना नागवार गुजरा। जिसके बाद अखिल और शुभम ने संजय को उकसा दिया। साथियों के उकसाने से संजय तैश में आ गया और उसने गाड़ी में रखी पिस्टल से राहुल को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहुल की मौत होते ही तीनों घबरा गए और मौके से भाग गए।

वारदात के बाद पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें एक संदिग्ध कार नजर आई,कार के बरामद होते ही पूरी वारदात खुल गई

वारदात के बाद पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें एक संदिग्ध कार नजर आई,कार के बरामद होते ही पूरी वारदात खुल गई

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में शुभम अग्रवाल और आकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जबकि अखिल और मुख्य आरोपी संजय फरार हैं। इस मामले में राहुल के पिता सत्यानंद गिरी ने बेटे की हत्या करने का मुकदमा थाना गोविंद नगर में दर्ज कराया था। पुलिस अब अखिल गोयल और संजय शर्मा की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner