मथुरा/गोकुल : मथुरा में विख्यात कवि कुमार विश्वास इस समय ब्रज भृमण पर है और वह ब्रज में सभी तीर्थ स्थान पर भ्रमण कर बड़ा ही आनंद ले रहे हैं ऐसे में वह गोकुल महावन के मध्य रमणरेती आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने गुरु शरणानंद द्वारा से आशीर्वाद लिया।
विख्यात कवि कुमार विश्वास इस समय की कई दिन के लिए मथुरा में बृज भृमण के लिए आए हुए हैं। जिनके द्वारा वृंदावन के बांके बिहारी में दर्शन किए और फिर श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचे थे । जहां श्रद्धालुओं के साथ उन्होंने जमकर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का पर आधारित कविताओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को गुदगुदाया।
उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ वह जगह एक अलौकिक जगह है या हर कोई आना चाहता है।
गोकुल महावन के मध्य रमणरेती आश्रम पहुंचे विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास के द्वारा पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरु शरणा नन्द महाराज से साष्टांग दंडवत कर आशीर्वाद लिया।
वहीं महाराज जी के समीप ही बैठकर उन्होंने ठाकुर जी की लीलाओं पर कविता सुनाई और मौजूद श्रद्धालु एवं साधु संतों को प्रफुल्लित कर दिया। वही उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण पर बनाए गए कविताओं को भी सुनाया।
रमणरेती आश्रम पहुंचे विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास के द्वारा रमण बिहारी के दर्शन किए और वहीं पर ब्रजरज में भी लोटपोट होकर मनौती मांगी।
विश्व विख्यात कवि ने कहा कि ब्रज में आकर एक अलग ही आनंद आता है और यहां हर ओर से एक ऐसी सुगंध आती है जो भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में समाहित कर देती है।
उन्होंने कहा कि ब्रज यानी मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर धूम है और उनका यह सौभाग्य है कि इस मौके पर वह मथुरा में आए हैं और भगवान श्री कृष्ण के अलग-अलग स्वरूप में दर्शन करने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां ब्रज के कण कण में भगवान श्री कृष्णा पास करते हैं यहां की रज भी एक अपने आप में अलौकिक है।