दैनिक उजाला, मथुरा/महावन : महावन थाना क्षेत्र गोकुल में उन्नाव से आये श्रद्धालुओं के पैसे और मोबाइल चोरी हो गया। इस पर श्रद्धालु थाना महावन पहुंचे। जहां उन्होंने कार्रवाई न होने पर जमकर हंगामा काटा और थाने के बाहर सड़क पर बैठ गए।
ब्रज दर्शन के लिए उन्नाव से आये श्रद्धालुओं कि एक टोली में दयाराम अपने परिवार और साथियों के साथ आया था। दयाराम ने बताया कि वह वृंदावन से दर्शन कर गोकुल ठकुरानी घाट पहुंचे। वहां सभी लोग यमुना में स्नान करने लगे। दयाराम ने अपने कपड़े, पर्स और मोबाइल एक बैग में रख दिए।
इसके बाद दयाराम अपनी पत्नी के साथ यमुना में स्नान करने गए। फिर जब लौट कर आए तो उनका बैग वहां नहीं था। इसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। श्रद्धालु दयाराम ने बैग को चारों तरफ देखा तो कहीं बैग दिखाई नहीं दिया। श्रद्धालु महावन थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे।
वहां पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी हो गई। श्रद्धालु थाने से बाहर निकल कर रोड पर बैठ गये और काफी हंगामा काटा। श्रद्धालुओं ने बताया कि पुलिस के द्वारा उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी। इस वजह से वह जमीन पर बैठ गए और उन्होंने कहा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करनी होगी।
महावन थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान ने बताया श्रद्धालुओं का प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है।