अयोध्या : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी पर सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। 17 अप्रैल को दोपहर 12.16 बजे सूर्य की किरणों से रामलला का अभिषेक होगा। इस अद्भुत दृश्य को देखने और रामलला के दर्शन के लिए करीब 25 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे।
राम नवमी के दिन लोग दोपहर 12 बजे रामलला का जन्म कराते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। इस मौके पर राम मंदिरों के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से सभी राम भक्त अयोध्या जाना चाहते हैं। अगर आप इस रामनवमी के मौके पर राम मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।
राम लला की जन्मभूमि और राम मंदिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित है। अयोध्या के राम मंदिर पहुंचने के लिए कई मार्ग हैं। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लगभग 163 किमी दूर राम मंदिर है, जहां महज 2 घंटे के सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। एयरपोर्ट से ही राम मंदिर के लिए कैब मिल जाएगी। इसके अलावा लखनऊ बस अड्डे या रेलवे स्टेशन से भी राम मंदिर के लिए बस व ट्रेन ले सकते हैं।
अयोध्या में भी नया एयरपोर्ट शुरू हुआ है। चाहे तो अयोध्या के लिए सीधे फ्लाइट बुक कर सकते हैं या ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से राम मंदिर के लिए आपको आसानी से टैक्सी मिल जाएगी।
अयोध्या में घूमने की जगहें
अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो पास में ही स्थित हनुमानगढ़ी में रामजी के अनन्य भक्त बजरंगबली के दर्शन भी करें। वहीं अयोध्या के सरयू घाट पर स्नान या संध्या आरती में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कनक भवन, गुलाब गढ़ी, सीता की रसोई, तुलसी स्मारक भवन, नागेश्वरनाथ मंदिर, राम कोट और मणि पर्वत की यात्रा भी कर सकते हैं।
राम नवमी पर अयोध्या जाएं तो रखें इन बातों का ध्यान
ध्यान रखें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है। हर दिन यहां एक-डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामनवमी के मौके पर अधिक यात्रियों के आगमन की संभावना है। इस दिन राम लला का सूर्य तिलक किया जाना है। ऐसे में अधिक भीड़ के कारण सही से दर्शन न मिल पाने की भी स्थिति बन सकती है। भीड़भाड़ में परेशानी भी हो सकती है।
राम नवमी अप्रैल के महीने में मनाई जा रही है। इन दिनों तापमान बढ़ गया है और गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में अयोध्या में तेज धूप और भीषण गर्मी हो सकती है। मौसम का हाल जानकर ही दर्शन के लिए जाएं।
मंदिर परिसर में फोन, पर्स, चार्जर या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने पर रोक है। ऐसे में मंदिर जाने से पहले इन चीजों को होटल या लॉकर में जमा करा दें।