वाराणसी : वाराणसी के डोमरी में कथावाचक प. प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है। 2 दिन में इसमें 200 चोरी की घटनाएं हुईं। ज्यादातर कथा सुनने आईं महिलाओं के गहने चोरी हुए। किसी की चेन तो किसी का मंगल सूत्र चोरी हुआ। कथा प्रबंधन के पास जब मामले पहुंचने लगे तो वह परेशान हो गए। पुलिस कमिश्नर से शिकायत की।

कमिश्नर खुद मौके पर पहुंचे। जांच कराई। पंडाल में लगे CCTV चेक किए तो महिला चोरों का गिरोह हत्थे चढ़ा। पुलिस ने 15 महिलाओं को गिरफ्तार किया। CCTV में यह संदिग्ध हरकत करते हुए नजर आई। यानी, कथा के बीच एक जगह से दूसरी जगह उठकर बैठ रही थी।

जांच की तो पता चला कि ये पूरा गैंग हैं। पूर्वांचल समेत यूपी-बिहार में जहां ज्यादा भीड़ वाले कार्यक्रम होते हैं, वहां पहुंचकर चोरियां करती हैं। पूछताछ में भी पुलिस को गुमराह करती रही। काशी में प्रदीप मिश्रा की कथा अभी 5 दिन और चलेगी।

रामनगर के डोमरी में शिव महापुराण में चोरी की वारदात करने वाली 15 महिलाओं को पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की।

रामनगर के डोमरी में शिव महापुराण में चोरी की वारदात करने वाली 15 महिलाओं को पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की।

शातिर इतनी कि पुलिस को गुमराह करतीं रहीं

दरअसल, शिव महापुराण में सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिला भक्त सतुआ बाबा के आश्रम में पहुंच रहीं हैं। 200 चोरी की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की। रामनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

जांच के बाद गुरुवार शाम को 15 महिलाओं को पकड़ा गया। फिर रामनगर थाने लाया गया। ये महिलाएं इतनी शातिर हैं कि पूछताछ में पुलिस को गुमराह करती रहीं। नाम, पता और मोबाइल नंबर तक गलत बताए। पुलिस ने जब महिलाओं के बताए एड्रेस पर वैरीफिकेशन कराया गया तो ज्यादातर का पता फर्जी निकला।

एसओ रामनगर ने बताया कि सभी महिलाएं दूसरे जिले की रहने वाली हैं। अभी तक इनका असली नाम और पता वैरीफाई नहीं हो सका है। सभी ने गलत नाम पते बताएं हैं। जिनकी पूरी जानकारी ली जा रही है। इसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। सभी के खिलाफ रामनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

महिलाओं के कब्जे से मंगलसूत्र और चेन बरामद की गई।

महिलाओं के कब्जे से मंगलसूत्र और चेन बरामद की गई।

महिला चोरों से सिर्फ दो चेन और 9 मंगलसूत्र बरामद हो पाए

पुलिस अब तक गिरफ्तार महिला चोरों से महज 2 चेन और 9 मंगलसूत्र बरामद कर सकी। पुलिस को शक है कि महिलाओं के इस गैंग के साथ कुछ पुरुष भी हैं, जो कि चोरी का सामान वहां से हटा देते हैं। पुलिस ने चोरी की 200 घटनाओं में सिर्फ एक एफआईआर दर्ज की है, जिसमें इन सभी 15 महिलाओं को जेल भेजा गया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं 50 से अधिक कार्यक्रमों में चोरी की वारदातें कर चुकी हैं। ज्यादातर ये भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम को टारगेट करती हैं। महिला होने के चलते कोई इन पर शक भी नहीं करता है। ये सत्संग या कथा सुनने आईं उम्रदराज महिलाओं को शिकार बनाती हैं।

डोमरी कथास्थल पर पहुंचे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल।

डोमरी कथास्थल पर पहुंचे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल।

कथा शुरू होने से दो दिन पहले आईं, टेंट-तंबू लगाए

ACP ईशांत सोनी ने बताया कि ये 15 महिला चोर अंतरराज्यीय गिरोह की है। ये बड़े-बड़े कार्यक्रम स्थलों पर वारदात को अंजाम देता है और कभी भी नाम-पता सही नहीं बताता। इसका सरगना गोरखपुर के सीमावर्ती इलाके से गैंग को ऑपरेट करता है। आरोपियों ने इस बात को खुद कबूला है। इनसे 10 लाख कीमत का सोना बरामद हुआ है।

ये गैंग कथा शुरू होने के दो दिन पहले ही आ गया था। इन लोगों ने अपने टेंट-तंबू लगाए थे और श्रद्धालु बनकर कथा स्थल में सक्रिय थीं। सुबह नहाकर महिलाएं अलग-अलग ब्लॉक में बैठती थी। इन 15 महिलाओं ने कथा के दौरान जगह बदल-बदलकर वारदात को अंजाम दिया।

चोरी की वारदात के लिए बुजुर्ग या बीमार भक्त को पहले टारगेट करती। महिलाओं से नजदीकियां बनाकर उनकी चेन, कुंडल आदि ज्वैलरी पार कर देती थीं। इनकी एक्टिविटी सीसीटीवी में कैद हुई है।

पुलिस की टीम सभी महिलाओं को लेकर रामनगर थाने पहुंची, जहां पूछताछ में किसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी।

पुलिस की टीम सभी महिलाओं को लेकर रामनगर थाने पहुंची, जहां पूछताछ में किसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी।

महिलाओं ने पति के नाम और पता एक जैसा बताया, जांच में निकले गलत

1- मनीषा पत्नी रमाशंकर पता ग्राम बड़या थाना अलीनगर जनपद चंदौली

2. काजल पत्नी संदीप निवासी बड़या थाना अलीनगर जनपद चंदौली

3. अनीत पत्नी अरविंद निवासी सैदपुर भीतरी जिला गाजीपुर

4. रीना पत्नी सोहबीन निवासी सैदपुर भीतरी जिला गाजीपुर

5. रीमा पत्नी बिरगू निवासी जवनीपुर थाना जवनीपुर जिला गाजीपुर

6.मनीता पत्नी करन निवासी जवनीपुर थाना जवनीपुर जिला गाजीपुर

7. ज्ञानमती पत्नी जोगिंदर निवासी एकमा थाना पुरंदरपुर जिला महराजगंज

8. लक्ष्मी पुत्री जोगिंदर निवासी एकमा थाना पुरंदरपुर जिला महराजगंज

9.सुनिता पत्नी प्रमोद निवासी जगतपुर थाना कैंपियरगंज जिला गोरखपुर

10. अक्कू पत्नी जमुना निवासी अमरहा थाना धर्मसिंहा संतकबीरनगर

11. दुर्गा पत्नी प्रतीक निवासी आरा दोहरा बिहिया जिला आरा बिहार

12. ज्योति पुत्री आकाश निवासी ग्राम रेहारी थाना चंदवक जौनपुर

13. शांति पत्नी संदीप पता रेहारी पतरईयां थाना चंदवक जौनपुर

14. राजकुमारी पत्नी मंगरू निवासी रेहारी पतरईयां चंदवक जौनपुर

15. हीना पुत्री मंगरू निवासी रेहारी पतरईयां थाना चंदवक जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner