जयपुर : जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। यहां शाम 6 बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। लेकिन, जयपुर ग्रामीण में वोटिंग शुरू होते ही पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई। ऐसे में दूसरी ईवीएम मंगवाई गई थी। जिसके चलते करीब 20 मिनट तक वोटर्स को पेरशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, जमवारामगढ़ के डांगरवाड़ा में ईवीएम खराब होने के कारण बूथ संख्या 126, 37 और 95 पर करीब 25 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। इधर, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य गलत बूथ पर वोट देने पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सिंवार के बूथ नंबर 200 और 201 पर ईवीएम खराब हो गई। ऐसे में दोनों बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिली। चुनाव कार्य में जुटे अधिकारियों का कहना है कि दोनों बूथों के लिए नई ईवीएम मंगवाई गई है। ईवीएम आने के बाद फिर से मतदान शुरू होगा। हालांकि, ईवीएम खराब होने के कारण वोटर्स को करीब आधे घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
इधर, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य पहले गलत बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंच गए। लेकिन, जब वहां लिस्ट में नाम नहीं मिला तो वो दूसरे बूथ पर पहुंचे और वोट डाला। जानकारी के मुताबिक हवामहल विधायक हाथोज के राजकीय उच्च माध्यमिक संस्कृत स्कूल में बने पोलिंग बूथ वोट देने के लिए पहुंचे। वे करीब 10 मिनट तक लाइन में लगे रहे। लेकिन, यहां वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर दूसरे पोलिंग बूथ पर रवाना गए। जहां पर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने वोट डाला।
बता दे कि जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट पर 44 लाख से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जयपुर शहर सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जयपुर ग्रामीण सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद होगा।