गोरखपुर : ऐसा अनाउंसमेंट इन दिनों गोरखपुर शहर के बाजारों में खूब सुनने को मिल रहा है। काले घोड़े के साथ एक टांगे पर बैठा एक शख्स भी दिख रहा है। वह शख्स टांगे पर रखे सूटकेस में साईं बाबा की फोटो लगाकर और उसमें ढेर सारे लोहे की रिंग रखे हुए है। साथ ही टांगे पर लगे स्पीकर में कुछ ऐसा ही अनाउंसमेंट चल रहा है। जिसे सुनकर लोगों की भीड़ भी जमा हो रही है। टांगे पर बैठे शख्स का दावा था कि सूटकेस में रखी सभी रिंग काले घोड़े के नाल से बनी है।

जिसे पहनते ही किस्मत रातों-रात चमक जाएगी। बेरोजगारों को नौकरी मिल जाएगी और मंदा पड़ा कारोबार भी चल पड़ेगा। खास बात यह है कि इस 10 रुपए की अंगूठी को खरीदने वालों की भीड़ भी खूब लग रही है। लोग अपनी किस्मत चमकाने के लिए 10 रुपए की रिंग पहनने से गुरेज नहीं कर रहे। खरीदारों का कहना है कि अगर फायदा नहीं भी हुआ तो इसमें नुकसान ही क्या है?

टांगे पर बैठे नीरज ने बताया,’वह टांडा से आया है। उसके पास दो काले घोड़े हैं। वह काले घोड़ों को लोहे की नाल पहनाकर वह पूरे दिन चलाता है। इसके बाद उसकी नाल निकालकर उसकी अंगूठी बनवाता है। नीरज का दावा है कि 10 रुपए की अंगूठी खरीदकर उसे पहले गंगाजल में धूल लें, फिर अंगूठी को पहने। इससे शनि का प्रकोप कम होगा और किसी भी तरह की समस्या खत्म हो जाएगी।’

जबकि, काले घोड़े की पूरी नाल का रेट 300 रुपए है। नाल बेचने वाले नीरज ने बताया, अगर पूरी नाल घर के मेन गेट पर लगा दें तो किसी भी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर सकती है। हालांकि, महंगा होने की वजह से लोग नाल कम खरीदते है। जबकि, अंगूठी की बिक्री अधिक हो रही है। नीरज के मुताबिक, वह रोज पूरे शहर में टांगे से घूमकर करीब 200 से 300 पीस अंगूठी बेच देता है।

वहीं, पं. रवि शंकर पांडेय ने बताया, व्यक्ति को घोड़े की नाल का छल्ला सीधे हाथ की बीच वाली उंगली में पहनना चाहिए। क्योंकि, शनि का वास मध्यम अंगुली के नीचे होता है। ऐसे में जो इंसान इस अंगुली में घोड़े की नाल का छ्ल्ला पहनता है, वे जीवन में सुख और समृद्धि हासिल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner