अयोध्या : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन होना है। इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। सीएम योगी लगातार इस भव्य आयोजन और सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दों पर हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तमाम रामभक्त उत्साहित हैं। 22 जनवरी के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दिव्य दर्शन करने देश-दुनिया के कोने कोने से लोग आ रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अयोध्या के साथ साथ राजधानी लखनऊ के अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। साथ ही अयोध्या को जोड़ने वाले रास्तों पर टेम्पोरेरी अस्पताल बनाए जाएंगे। इन अस्थाई अस्पतालों में एम्बुलेंस की सुविधा भी होगी, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को दूसरे अस्पताल ले जाने में कोई समस्या न हो।

बीते दिन यानी बुधवार को सीएमओ ऑफिस में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के बीच मीटिंग हुई, जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि अयोध्या से जुड़े रास्तों में 10 अस्थायी अस्पताल तैयार किए जाएंगे। एपी सिंह ने आगे बताया कि इन अस्पतालों में प्राथमिक इलाज की सुविधा होगी। साथ ही, इन अस्पतालों के लिए एम्बुलेंस भी दिए जायेंगे ताकि किसी तरह की अनहोनी की स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने में समस्या न आए।

डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह का कहना है कि राजधानी लखनऊ के सभी बड़े निजी अस्पताल जिसमें अपोलो, मेदांता, प्रसाद मेडिकल कॉलेज, एरा, टीएसएम इस प्रोजेक्ट में सहयोग देंगे। साथ ही पीजीआई, लोहिया, केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु समेत कई सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner