मुरैना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री हो गई है। वे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जिले की सीमा में पहुंचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गाड़ी में मौजूद हैं।
राजघाट पुल पर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, कमल नाथ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए चंबल पुल पर फूल बिछाए गए।
यात्रा मुरैना जिले में प्रवेश करती उससे पहले ही यात्रा की तैयारियों में बारिश ने खलल डाल दिया है। राहुल गांधी के आने से पहले बारिश होने के कारण लोग सभा स्थल से चले गए। अधिकांश कुर्सियां खाली हो गईं। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता लोगों को वापस आयोजन स्थल पर लाने में जुटे रहे।
सुबह तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। ऐसे में न केवल अंबेडकर स्टेडियम में बनाए गए सभा स्थल पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है, बल्कि रास्तों पर लगे बैनर पोस्टरहवा में उड़कर नीचे गिर गए हैं।
राहुल गांधी की सभा से पहले ही आंधी आ गई और मूसलाधार बारिश हो गई। ऐसे में स्टेडियम में बनाए गए सभा स्थल पर बारिश ने अव्यवस्थाएं पैदा कर दी। केवल मंच को छोड़ दिया जाए तो पूरे स्टेडियम में कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। ऐसे में इस मैदान में लोगाें का बैठना और खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है।