पुणेः एक महापुरुष की प्रतिमा के अपमान के आरोप को लेकर पुणे के दौंड यवत इलाके में आज जमकर बवाल हुआ..आगजनी और पथराव किया गया..हालात को काबू करने के लिए पुलिस को मैदान में उतरना पड़ा..दरअसल इस हंगामे के तार तीन दिन पहले की घटना से जुड़े हैं..एक समुदाय विशेष के लोगों ने दौंड इलाके में उस महापुरुष की प्रतिमा से बदसलूकी की, जिसे महाराष्ट्र के लोग भगवान की तरह पूजते हैं..इस घटना को लेकर इलाके में तनाव था।

दोनों गुटों की तरफ से पथराव

बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने गुरुवार को एक जनसभा भी की और उस समय तक हालात नियंत्रण में रहे..लेकिन आज बवाल तब हुआ, जब विशेष समुदाय से जुड़े एक युवक ने उस घटना का व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया। अचानक ये बात पूरे इलाके में फैल गई औऱ दूसरे समुदाय के लोग इस व्हाट्सऐप स्टेटस के विरोध में सड़क पर उतर आए। दोनों तरफ से पथराव हुआ। पुलिस को सिचुएशन पर कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने उस युवक को भी हिरासत में ले लिया है, जिसने ये व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था।

महाराष्ट्र के सीएम बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक शख्स ने बहुत ही आपत्तिजनक स्टेटस लगाया था। हंगामे की वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। 

प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक स्थल पर की तोड़फोड़

 एसपी संदीप सिंह गिल ने कहा कि यवत गांव में दोपहर लगभग 12-12.30 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपने व्हाट्सएप/फेसबुक पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया है। शिकायत के बाद लड़के को पुलिस स्टेशन लाया गया। कार्रवाई शुरू की गई। कुछ गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। हमारी पुलिस टीम ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए गांव के प्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू की। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो गई थी।

गांव में एक सप्ताह पहले एक घटना घटी थी, इसलिए यहां स्थिति पहले से ही तनावपूर्ण थी। चूंकि भावनाएं पहले से ही भड़की हुई थीं, ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने एक ढांचे में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर अभी स्थिति शांतिपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *