मुंबई : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में सोमवार सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को गोली मार दी। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 पैसेंजर्स को भी शूट कर दिया।
घटना के वक्त ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी। फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। जवान को उसकी राइफल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है।
गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई। यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी। मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 4 यात्री शामिल है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी चेतन नाम को हिरासत में भी लिया गया है। हिरासत में लिया गया पुलिसकर्मी सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात है।
गोलीबारी की यह घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार सुबह 5.23 बजे की है। आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। कांस्टेबल चेतन ने एएसआई पर अचानक गोली चला दी। अचानक फयरिंग से यात्रियों में हडकंप मच गया। अब इस मामले की छानबीन में जीआरपी जुटी हुई है।