- महाराष्ट्र के नासिक के सतपुर इलाके से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है
दैनिक उजाला, डेस्क : देश के विभिन्न हिस्सों में इस वक्त आवारा कुत्तों को लेकर विवाद मचा हुआ है। कहीं पर आवारा कुत्ते लोगों को दौड़ाते और काटते हुए दिखाई देते हैं तो वहीं, कई बार आम लोग भी कुत्तों पर जुल्म ढ़ाते नजर आते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला महाराष्ट्र के नासिक से सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी बाइक से एक कुत्ते को बांधकर घसीटता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
दरअसल, कुत्ते के साथ बेरहमी की ये परेशान करने वाली घटना महाराष्ट्र के नासिक जिले के सतपुर इलाके से सामने आई है। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, शख्स कुत्ते के भौंकने पर नाराज था। इस कारण उसने ये कदम उठाया।
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
जब इस पूरी घटना का परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसके बाद पशु प्रेमियों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट की मदद से बाइक मालिक का पता लगाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।
कुत्ते की हो गई मौत
पशु प्रेमियों ने आरोप लगाया है कि बाइक में बांधकर घसीटे जाने के कारण घायल हुए कुत्ते की बाद में मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि, पशु के साथ बेरहमी से भरी इस घटना ने लोगों को परेशान कर दिया है।

