- पीवीसी पाइपों में लगी आग को बुझाने में घंटों लगे, दमकल कर्मियों का छूटा पसीना
मथुरा/चौमुंहा : थाना जैंत के समीप पीवीसी पाइप के गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से हजारों पाइप आग का गोला बन गए। आग ऐसी थी आकाश में ऐसा लगा जैसे बादल छा गए हैं। भीषण आग से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया।
गांव जैंत में जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डाली जा रही है। इस पाइप लाइन के लिए हजारों पाइप गांव के समीप पानी की टंकी के पास रखे थे। जहां एक ट्रांसफार्मर भी है। बताया गया है कि ट्रांसफार्मर से हुई शॉर्ट-सर्किट से पाइपों ने आग पकड़ ली। थोड़ी देर बाद ही पाइपों में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पुलिस को आसपास के घरों को खाली कराना पड़ा।
आग इतनी भयानक थी कि आकाश की ओर देखने में ऐसा लग रहा था कि जैसे बादल छा गए हों। आग की लपटों से निकल रहे धुंऐं के गुबार से बादल भी अट गया था। धूप की तपिश में फर्क साफ दिखाई दे रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी विकराल होगी। भयानक आग से करोड़ों रूपए के पाइप जलने की संभावना जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों के भी पसीने छूट गए। पानी के लिए दमकल की गाड़ी इधर-उधर भागती रही। घंटों बाद आग पर काबू पाया। तब तक करोड़ों रूपए के पाइप जलकर स्वाहा हो गए।