नई दिल्ली : मणिपुर में 3 मई 2023 से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर यहां हालात बेकाबू हो गए। जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। हिंसा का मामला थौबैल जिले का है, जहां 4 जुलाई, मंगलवार को भीड़ ने कथित तौर पर इंडियन रिजर्व फोर्स (IRB) के एक कैंप को निशान बनाया। भीड़ ने कैंप से हथियार और गोला-बारूद लूटने की कोशिश की और तोड़फोड़ भी की। बेकाबू हो चुकी भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की, जिसमें 27 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
स पूरी घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने हथियार और गोला-बारूद लूटने के लिए खंगाबोक इलाके में तीसरी आईआरबी बटालियन के शिविर पर मंगलवार को हमला किया। इतना ही नहीं उन्होंने कैंप में तोड़फोड़ भी की। बेकाबू लोगों को नियंत्रित और उन्हें रोकने के लिए जल्द ही सुरक्षाबलों ने पहले तो आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों को छोड़ा। जैसे ही सशस्त्र भीड़ ने गोलियां चलाईं, बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सेना के बयान में कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ से निपटने के प्रयास करते हुए फायरिंग की और इसमें एक शख्स की जान चली गई। असम राइफल्स के एक जवान को भी पैर में गोली लगी है। गुस्साई भीड़ ने सेना की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि भीड़ ने IRB के कैंप को निशाना बनाने की कोशिश की थी। वह यहां से हथियार लूटने की कोशिश में थे। हालांकि ऐसा हो नहीं सका।