• बरसाना में शिक्षा के शिरोधार्य थे श्रीकांत मिश्रा

दैनिक उजाला, बरसाना: राधारानी के धाम बरसाना मे राधा स्वरूपा बालिकाओं के लिए शिक्षा सेवा की अलख जगाने के लिए शिक्षाविद श्रीकांत मिश्रा को सदैव याद किया जाएगा। यह विचार सोमवार को ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज मे आयोजित वार्षिकोत्सव और पूर्व प्रबंधक श्रीकांत मिश्रा स्मृति सम्मान समारोह में बोलते हुए ब्रज के विरक्त संत विनोद बाबा के कृपा पात्र पंडित बाबा ने व्यक्त किये।

ब्रजेश्वरी बालिका इंटर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की 31 प्रतिभाशाली छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी महती सेवा देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। सम्मनित होने वाले लोगो में बालिका शिक्षा के लिए मदन मोहन शर्मा, समाज सेवा के क्षेत्र में ठाकुर रामसिंह छौंकर, बालक शिक्षा के लिए पंडित यज्ञदत्त शर्मा को सम्मानित किया गया।

कस्बे के ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रा को सम्मानित करते मुख्य अतिथि पंडित बाबा।

कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ. ब्रज बिहारी मिश्रा ने कहा कि जल्द ही बरसाना क्षेत्र कि बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा की कमी को पूरा किया जाएगा। इस दिशा में पहल जारी है। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने राधाकृष्ण की लोक संस्कृति से जुड़े रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा महारास की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में पूर्व सभासद संजय गोस्वामी एडवोकेट, पूर्व प्रधानाचार्या लच्छन कौर, पोहप सिंह लम्बरदार, ओमप्रकाश शर्मा, बनबारी श्रोत्रिय, सतीश वशिष्ठ, रमन राहुल मिश्रा, अमित गोस्वामी, योगन्द्र छौंकर, विवेक मथुरिया, मानसिंह, विक्की अग्रवाल आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका आरती शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या संध्या अग्रवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner