- बलदेव क्षेत्र की विद्युत अव्यवस्था को लेकर भाकियू का हल्ला बोल, हनुमान चौराहे पर लगाया जाम
दैनिक उजाला, बलदेव : भीषण गर्मी में विद्युत कटौती और ओवरलोड ने लोगों के तन पर घर रहते हुए भी पसीना पसीना कर दिया है। विद्युत अधिकारियों की घोर लापरवाही को देखते हुए भाकियू अराजनैतिक ने हनुमान चौराहे पर चक्का जाम कर विरोध जताया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। अब विद्युत उपकेंद्र बलदेव पर धरना जारी है।
भीषण गर्मी में विद्युत अधिकारी कार्यालयों में बैठे हैं। जनता बाहर तो बाहर घर पर भी पसीना पसीना हो रही है। बावजूद इसके विद्युत अधिकारी समस्या को जानने के लिए तैयार नहीं हैं। गर्मी के दौरान एक दिन भी SE देहात विजय मोहन खेडा ने निरीक्षण कर समस्या को जानने तक का प्रयास नहीं किया।

मंडल अध्यक्ष मुकेश प्रधान ने बताया कि भाकियू अराजनैतिक विद्युत अधिकारियों की लापरवाही को मद्देनजर रखते हुए विरोध कर रही है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण लाइनमैन सिर्फ फाल्ट को सही करने में जुटे हुए हैं, लाइन ओवरलोड चल रही हैं। विद्युत कटौती रुला रही है। बाहर तो बाहर घर में भी हर व्यक्ति परेशान है। कोई अधिकारी निरीक्षण करने को तैयार नहीं है।
बलदेव क्षेत्र में 12 घंटे भी लगातार बिजली नहीं मिल रही है। जो भी मिल रही है, उसमें भी मात्र 100-125 वोल्टेज आ रहे हैं। काफी कम वोल्टेज होने के कारण कूलर तो दूर पंखा भी अपने पंखुड़ी गिना रहा है।
किसान उदयवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान किसानों को खेतों में परेवट और ज्वार में सिचाई की जरूरत है, बिजली और बिजली अधिकारी नखड़े दिखा रहे हैं, समस्या के समाधान की जगह उसका झाम बना दिया है।
विद्युत उपकेंद्र बलदेव के जूनियर इंजीनियर अशोक शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण लाइन ओवरलोड चल रही हैं। जो सुधार की गुंजाइश है उस पर कार्य लगातार किया जा रहा है।
इस मौके पर अवदेश रावत, धर्मेंद्र तोमर, प्रेम सिंह, लोकेश सिंह, लाल सिंह, सोवरन सिंह, प्रेम सिंह, विपिन प्रधान, गौरव रावत आदि ने जल्द से जल्द विद्युत सुधार की मांग की।