दैनिक उजाला, मथुरा : जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने नगला श्योबा में ईंट खडंजा निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने उनका माला पहनाकर व साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार जताया।

सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का काफिला ग्राम पंचायत सिंगापट्टी के नगला श्योबा पहुंचा। जहां उन्होंने पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत जिला पंचायत निधि से ग्राम पंचायत सिंगापट्टी के नगला श्योबा मे मंदिर से बम्बा की ओर ईंट खड़ंजा निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया, जिसकी अनुमानित लागत 23.4 लाख है।

कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत के द्वारा पूरे जनपद में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से जो भी विकास संबंधी प्रस्ताव आ रहे हैं उन पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार हो रहा है। जरूरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के तौर पर कार्य हो रहे हैं। इसमें सड़क के अलावा नाले, नालिया, पुलिया व अन्य तमाम निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विकास में बजट की कोई कमी आने आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने विकास के एजेंडे पर कार्य करने की बात दोहराई और कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार सभी वर्ग और क्षेत्रों का तेजी से विकास करती आ रही है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 19 के प्रदीप, नैन्नू पट्टी देवेन्द्र प्रधान, ठाकुर सत्येन्द्र सिंह, ठाकुर चन्द्रपाल मगोर्रा, रविन्द्र ठेकेदार भदार, चिरंजीलाल ठेकेदार, बोरपा के ग्राम प्रधान हरदम के अलावा दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner