- एक तरफ यातायात का पाठ, दूसरी तरफ जिले के अधिकारियों की गाड़ी सड़क पर होने से लगा जाम
दैनिक उजाला, मथुरा : जनपद के लोगों को विकास मार्केट में यातायात माह के शुभारंभ के दौरान डीएम-SSP ने यातायात का पाठ पढ़ाया। वहीं दूसरी ओर यातायात की धज्जियां उड़ती हुई देखी गईं। जिले के पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी कार्यक्रम के बाहर सड़क पर लाइन लगाकर खड़ी रहीं।
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यातायात की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लोगों के सहयोग की आवश्यकता होती है। पुलिस के साथ सहभागी बनकर चलने की जरूरत है।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि पुलिस चेकिंग के दौरान लोग जुगाड़ लगाते हैं ये गलत है। इससे यातायात के नियमों में कहीं भी सुधरने की गुंजाइश नहीं दिखती। कुछ तो ऐसे वहां चालक होते हैं जो रेड लाइट के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे। ऐसे वाहन स्वामियों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।
विकास मार्केट में यातायात पाठ, सामने उड़ी धज्जियां
जहां यातायात माह का शुभारंभ हुआ, ठीक उसी के रोड पर जिले के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी थीं, जिससे लोगों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही थी। कई दफा पुलिस को वाहनों को पास कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोग कोस रहे थे कि यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने वाले खुद पालन नहीं कर पा रहे।