- पाराशर फिजियोथेरेपी में आयोजित रक्तदान शिविर का जीएलए के सीएफओ ने किया शुभारंभ
दैनिक उजाला, मथुरा : रक्तदान अनमोल है, जिसमें हम ऐसे जरुरतमंद लोगों की मदद करते हैं, जिनको हम जानते तक नहीं। इसी कार्य को साक्षात् परोपकार कहा जाता है।
यह बातें रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए द्वारिकापुरी स्थित पाराशर फिजियोथेरेपी क्लिनिक पर आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि सद्भावना ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित यह रक्तदान शिविर वाकई दूसरों के जीवन के लिए अह्म साबित होगा। क्योंकि ऐसे अवसर पर ऐसे जरुरतमंद लोगों की मदद करते हैं जिनको हम जानते तक नहीं। इसी कार्य को साक्षात् परोपकार कहा जाता है। रक्तदाताओं को विवेक अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक निखिल भारद्वाज, हर्षित सिसोदिया एवं डा. राहुल पराशर तथा सद्भावना से डा. प्रदीप पाराशर, निदेशक संजीव सारस्वत, मोहित सारस्वत ने मुख्य अतिथि विवेक अग्रवाल को कार्यक्रम में पहुंचने और मुख्य भूमिका निभाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान करीब 100 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस एल फिटनेस हब का भी सहयोग रहा।
इस मौके पर भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, राज शर्मा, डा. दीपक, डा. राहुल शर्मा, राजेश शर्मा, विशाल, आकाश, रुद्रांश, राजा, कीर्ति, अंशी, जगजीत, रजत सिंह, रोहित, गोपाल सारस्वत, धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।